किशनगंज: उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर फरिंगोला उत्पाद चेक पोस्ट पर 851 लिटर विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने इस दौरान मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
शराब तस्करों की बढ़ी कमाई
बताया जा रहा है कि बिहार में शराबबंदी के बाद से शराब तस्करों की कमाई काफी बढ़ गई है. शराब तस्कर बंगाल से विदेशी शराब लाकर बिहार के सभी जिलों में अधिक कीमत में बेचने का काम कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम भी लगातार छापेमारी कर शराब तस्करी को रोकने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में गुरुवार को किशनगंज उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से एक केला लदे पिकअप वैन में भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर लाया जा रहा है.
भारी मात्रा में शराब बरामद
वहीं, इसके बाद किशनगंज उत्पाद विभाग के दरोगा संजय कुमार और अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. उत्पाद विभाग की टीम रात से ही मस्तान चौक पर वाहन जांच करने लगी. गुरुवार की सुबह बंगाल के दल्कोला की तरफ से एक पिकअप वैन आती दिखी. जिसके बाद टीम ने चालक को रोकने का प्रयास किया. लेकिन चालक गाड़ी को दूसरे तरफ लेकर भागने लगा. जिसके बाद उत्पद विभाग की टीम ने पीछा कर विदेशी शराब लदे पिकअप वैन समेत 2 तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.