ETV Bharat / state

किशनगंज मेडिकल कॉलेज के इलेक्ट्रीशियन की गोली मारकर हत्या - किशनगंज मेडिकल कॉलेज

किशनगंज में मेडिकल कॉलेज के एक इलेक्ट्रीशियन को गोली मारकर हत्या (Murder in kishanganj) कर दी गई. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

c
c
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 8:29 AM IST

किशनगंजः बिहार के किशनगंज में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने मेडिकल कॉलेज के एक इलेक्ट्रीशियन (Electrician Shot Dead In Kishanganj) को गोली मार दी. बाद में मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना शहर के पूरवपाली एमजीएम रोड स्थित डॉ. डी कुमार के क्लीनिक के पास की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Gaya Crime News: ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नवगछिया का रहने वाला था इलेक्ट्रीशियन: बताया जाता है कि मृतक पप्पू गुप्ता पिता रोहित गुप्ता भागलपुर के नवगछिया का रहने वाला है और लंबे समय से किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में नौकरी कर रहा था. पप्पू अपनी पत्नी प्रति गुप्ता के साथ शहर के धरमगंज केलाबगान में किराए के मकान में रह रहा था. मृतक के पत्नी ने बताया कि हर रोज की तरह मेडिकल कॉलेज ड्यूटी में गए थे और देर रात वापस घर आ रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उसके पति को गोली मार दी.

"घायल स्थिति में मेरे पति ने मुझे फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद हम आनन-फानन में अपने पड़ोसी को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और पति को इलाज के लिए लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज ले आए. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मेरे पति का किसी के साथ किसी तरह की दुश्मनी नहीं थी"- प्रीति गुप्ता, मृतक के पत्नी

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. अपराधियों की धर पकड़ के लिए बिहार-बंगाल सीमा पर नाकाबंदी कर जांच शुरू की गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने भी सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया मृतक की किसी के साथ कोई दुश्मनी थी या नहीं, इसकी जांच पुलिस कर रही है. सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच चल रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी.

किशनगंजः बिहार के किशनगंज में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने मेडिकल कॉलेज के एक इलेक्ट्रीशियन (Electrician Shot Dead In Kishanganj) को गोली मार दी. बाद में मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना शहर के पूरवपाली एमजीएम रोड स्थित डॉ. डी कुमार के क्लीनिक के पास की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Gaya Crime News: ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नवगछिया का रहने वाला था इलेक्ट्रीशियन: बताया जाता है कि मृतक पप्पू गुप्ता पिता रोहित गुप्ता भागलपुर के नवगछिया का रहने वाला है और लंबे समय से किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में नौकरी कर रहा था. पप्पू अपनी पत्नी प्रति गुप्ता के साथ शहर के धरमगंज केलाबगान में किराए के मकान में रह रहा था. मृतक के पत्नी ने बताया कि हर रोज की तरह मेडिकल कॉलेज ड्यूटी में गए थे और देर रात वापस घर आ रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उसके पति को गोली मार दी.

"घायल स्थिति में मेरे पति ने मुझे फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद हम आनन-फानन में अपने पड़ोसी को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और पति को इलाज के लिए लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज ले आए. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मेरे पति का किसी के साथ किसी तरह की दुश्मनी नहीं थी"- प्रीति गुप्ता, मृतक के पत्नी

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, घटना की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. अपराधियों की धर पकड़ के लिए बिहार-बंगाल सीमा पर नाकाबंदी कर जांच शुरू की गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने भी सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया मृतक की किसी के साथ कोई दुश्मनी थी या नहीं, इसकी जांच पुलिस कर रही है. सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच चल रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.