किशनगंजः पिछले साल आई बाढ़ के कारण दिघल बैंक प्रखंड में एक पूल का अप्रोच टूट गया. पूल टूटने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां से एक गांव से दूसरे गांव का संपर्क खत्म हो गया है. अधिकारियों को इसकी जानकारी होते हुए भी अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है.
पूल के टूटेने से हादसा
ग्रामीणों ने बताया कि इस पूल को टूटे हुए साल भर हो गया है. लेकिन अभी तक यहां कोई देखने तक नही आया. पूल इस तरीके से टुटा है कि बाहर से आये राहगीरों को पता नही चल पाता. जिसके कारण एक बार हादसे में एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी और कई लोग घायल भी हुए हैं. हादसा होने के बाद भी उस पूल पर अबतक कोई भी सूचना पट नहीं लगाई गई हैं कि पूल टूटा हुआ है. ग्रामीणों ने अपने लिए एक चचरी पूल का निर्माण किया.
कुछ दिलों में पूल के एप्रोच का निर्माण
इस मामले में जब किशनगंज जिला पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था. वे इंजीनियर से बात कर सूचना पट् लगवाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि पंद्रह-बीस दिन के अंदर ही पूल के एप्रोच का निर्माण करवाया जाएगा.