किशनगंज: चक्रवर्ती तूफान यास का असर किशनगंज में भी देखने को मिल रहा है. किशनगंज के कई प्रखंडों में तेज हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश शुरू हो गई है. इसके साथ ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में दिखने लगा है यास तूफान का असर, पटना में शुरू हुई बारिश
चक्रवर्ती तूफान यास का असर
बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवर्ती यास तूफान का असर किशनगंज जिला में बुधवार की सुबह से ही देखने को मिल रहा है. जिले में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. जिसके कारण तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. वहीं, जिला प्रशासन ने तूफान के असर के दौरान लोगों से बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की है.
तेज बारिश और वज्रपात की संभावना
डीएम ने सभी बीडीओ, सीओ और एसएचओ को निर्देश दिया है कि इस चक्रवर्ती तूफान के कारण होने वाली तेज बारिश और वज्रपात से संबंधित जानकारी आम जनता को पहले से ही दे दी जाए. जिससे कि आम जनों को इससे अवगत हो जाए और होने वाले जान-माल की क्षति को रोका जा सके. मौसम विज्ञान विभाग के इंपैक्ट एसेसमेंट में 27 और 28 मई को किशनगंज में इसका सबसे ज्यादा असर दिखने की संभावना बताई गई है.