किशनगंज: डीएम आदित्य प्रकाश ने किशनगंज जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.
लॉक डाउन में देश के विभिन्न राज्यों से ट्रेन/बस के माध्यम से लोग किशनगंज पहुंच रहे हैं. जिन्हें प्रखंड में बनाए गए क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रखा जा रहा है. उन क्वॉरेंटाइन केंद्रों में उत्तम व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकरी को निर्देश दिया.
मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था
डीएम ने कहा कि क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर अवासितों की संख्या अनुपात में शौचालय और स्नान घर की प्रयाप्त व्यवस्था कराएं. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों में सीसीटीवी, शौचालय, साफ-सफाई, मास्क और सेनेटाइजर सहित खान-पान की समुचित व्यवस्था की गई है.
लोगों को जागरूक करने का आग्रह
डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वो रेडजोन में आने वाले जिलों की सूची से अवगत रहें. वहीं उन जिलों से आने वाले प्रवासियों को अलग रखने की व्यवस्था करने का आदेश दिया. साथ ही जनप्रतनिधियों से समन्वय कर लोगों को जागरूक करते रहने का आग्रह किया.