ETV Bharat / state

किशनगंज : DM ने सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण, स्थाई कंट्रोल रूम बनाने का दिया निर्देश

इस वक्त भारी संख्या में प्रवासी बिहार वापस लौट रहे हैं. कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता. इसलिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं.

inspected
inspected
author img

By

Published : May 7, 2020, 11:48 PM IST

किशनगंज: जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से किशनगंज प्रखंड अंतर्गत मोतीहारा स्थित डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर आवासीय विद्यालय में बैठक की. देशव्यापी लॉकडाउन के अंतर्गत देश के अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों के चिकित्सकीय परीक्षण और संबंधित प्रखंडों में आवंटित बसों के माध्यम से भेजे जाने की जानकारी ली.

कुल 1035 प्रवासियों का मेडिकल चेकअप
जिला पदाधिकारी ने बाहर से आने वाले सभी श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन करने का निर्देश दिया है. साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में उचित व्यवस्था करने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि 6 मई तक कुल 1035 प्रवासी मजदूरों का चिकित्सकीय परीक्षण कर उनके संबंधित प्रखंडों में भेज दिया गया है. साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि तीन दलों का गठन किया गया है. इसमें कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. सफाई कर्मी अपनी पालियों में काम करेंगे.

किया निरीक्षण
DM ने किया निरीक्षण

छात्रों को होम क्वॉरेंटाइन का निर्देश
दूसरी तरफ डॉक्टर कलाम कृषि महाविद्यालय अरावली पोठिया में देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले छात्रों को रखा जा रहा है. यहां उनसे शपथ पत्र लेकर होम क्वॉरेंटाइन के लिए निर्देशित किया जा रहा है. सुरक्षा कर्मियों को सख्ती से कहा गया है कि कोई भी बिना मेडिकल टेस्ट के दाखिल न कर पाए.

स्थाई कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश
डीएम आदित्य प्रकाश ने क्वॉरेंटाइन केंद्र के नोडल पदाधिकारी राशिद आलम को एक स्थाई कंट्रोल रूम स्थापित करने के लिए निर्देश दिया है, जहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी का मोबाइल नंबर डिस्प्ले होता रहेगा. इसके अलावा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को शिफ्ट में उपस्थित होने के लिए कहा गया है. जिला पदाधिकारी ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है.

किशनगंज: जिला पदाधिकारी आदित्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से किशनगंज प्रखंड अंतर्गत मोतीहारा स्थित डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर आवासीय विद्यालय में बैठक की. देशव्यापी लॉकडाउन के अंतर्गत देश के अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों के चिकित्सकीय परीक्षण और संबंधित प्रखंडों में आवंटित बसों के माध्यम से भेजे जाने की जानकारी ली.

कुल 1035 प्रवासियों का मेडिकल चेकअप
जिला पदाधिकारी ने बाहर से आने वाले सभी श्रमिकों को क्वॉरेंटाइन करने का निर्देश दिया है. साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में उचित व्यवस्था करने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि 6 मई तक कुल 1035 प्रवासी मजदूरों का चिकित्सकीय परीक्षण कर उनके संबंधित प्रखंडों में भेज दिया गया है. साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि तीन दलों का गठन किया गया है. इसमें कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. सफाई कर्मी अपनी पालियों में काम करेंगे.

किया निरीक्षण
DM ने किया निरीक्षण

छात्रों को होम क्वॉरेंटाइन का निर्देश
दूसरी तरफ डॉक्टर कलाम कृषि महाविद्यालय अरावली पोठिया में देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले छात्रों को रखा जा रहा है. यहां उनसे शपथ पत्र लेकर होम क्वॉरेंटाइन के लिए निर्देशित किया जा रहा है. सुरक्षा कर्मियों को सख्ती से कहा गया है कि कोई भी बिना मेडिकल टेस्ट के दाखिल न कर पाए.

स्थाई कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश
डीएम आदित्य प्रकाश ने क्वॉरेंटाइन केंद्र के नोडल पदाधिकारी राशिद आलम को एक स्थाई कंट्रोल रूम स्थापित करने के लिए निर्देश दिया है, जहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी का मोबाइल नंबर डिस्प्ले होता रहेगा. इसके अलावा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को शिफ्ट में उपस्थित होने के लिए कहा गया है. जिला पदाधिकारी ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.