किशनगंजः जिला प्रशासन लॉक डाउन को लेकर दुकानों में कालाबाजारी और अधिक दाम को लेकर गंभीर है. मुख्यालय से लेकर गांव तक हर रोज छापेमारी अभियान चला जा रहा है. अबतक जिले में चार दुकानों को सील किया गया है. डीएम आदित्य प्रकाश और एसपी कुमार आशीष खुद किराना दूकानों का जायाजा ले रहे हैं. वहीं, एसडीएम ने शहर के एक किराना दुकानदार के निशानदेही पर शहर के फरिंघगोला स्थित सबसे बड़े होलसेलर मारुति उद्योग पर छापेमारी की और संचालक को हिदायत दी. साथ ही कहा कि यदि दोबारा शिकायत मिली तो दुकान को सील कर दिया जायेगा.
कालाबाजारी के खिलाफ की जा रही छापेमारी
शहर के सबसे बड़े होलसेलर मारुति उद्योग की ओर से समानों का दाम ज्यादा लिया जा रहा था. जिस कारण शहर के खुदरा किराना दुकानों पर समानों की कीमत बढ़ा दी और इसी दौरान शहर के बालमंदिर स्कूल रोड के समीप एक दुकानदार के खिलाफ किसी ग्राहक ने एसडीएम को शिकायत की. शिकायत मिलते ही एसडीएम उक्त दुकान मे पहुंचे और दुकानदार से पूछताछ की.
दुकानदार के खिलाफ किसी ग्राहक ने की एसडीएम से शिकायत
इसी दौरान दुकानदार ने बताया कि वह एक दिन पहले मारुति उद्योग होलसेलर से समान खरीद कर लाया था. जब वहां पर जायजा लिया गया, तो हमने अपने समानों की कीमत बताई. जिसके बाद एसडीएम ने उक्त दुकानदार को अपने साथ लेकर मारुति उद्योग होलसेलर के यहां पहुंचे और दुकान की जांच की. वहीं, मारुति उद्योग संचालक ने एक दिन पूर्व के सीसीटीवी फुटेज को डिलीट मार दिया और दुकानदार को पहचानने से इंकार कर दिया. जब मौके पर एसडीएम और एसडीओपी पहुंच कर कड़ी कार्रवाई की बात कही तो मारुति उद्योग ने अपने गलती को माना और आगे ऐसा नहीं करने की बात कही.
डीएम ने लोगों से घर पर रहने की अपील की
डीएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि जिले में कालाबाजारी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. रोज हम लोग 15 से 20 दुकानों पर छापेमारी कर रहे हैं और अब तक जिले मे चार दुकानों को सील किया गया है. बताया किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. डीएम ने बताया आम लोगों से अपील है कि 14 अप्रैल तक लॉग डाउन के मद्देनजर अपने घर में रहे और प्रशासन को सहयोग करें.