किशनगंज: जिले के कोचाधामन प्रखंड के युवक का शव बगलबारी गांव के पास महानंदा नदी पाया गया है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से पानी से बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जल्द गिरफ्तारी की मांग
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने शव ले जाने नहीं दिया. ग्रामीणों का कहना है कि संतोष चौधरी की हत्या कर नदी में फेंक दी गई है. वहीं, ग्रामीणों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. स्थानीय का कहना है कि संतोष चौधरी 30 दिसंबर से लापता हैं. बहुत ढूंढने के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि जब संतोष चौधरी के परिजनों ने इसके लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद जांच शुरू की गई, जिसमें एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई है और 2 लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.