किशनगंज: बिहार के किशनगंज (Kishanganj) में पुलिस लाइन स्थित बज्र गृह में मतगणना (Panchayat Election Counting) के दौरान प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गयी थी. पुलिस लाइन प्रवेश द्वार के पास भारी भीड़ को देखते हुए एसपी कुमार आशीष (SP Kumar Ashish) ने मोर्चा संभाला. काफी मशक्कत के बाद भीड़ को वहां से हटाया गया.
ये भी पढ़ें: किशनगंज: मतदान केंद्रों पर किया गया कोरोना टीकाकरण, लोगों में दिखा उत्साह
यहां मतगणना केंद्र से लाउडस्पीकर द्वारा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होते ही लोगों की भारी भीड़ मुख्य द्वार के समीप जमा हो गयी. वहीं, बेतहाशा भीड़ को देखते एसपी कुमार आशीष ने खुद ही मोर्चा संभाला और माइकिंग कर लोगों से जाने की अपील की. एसपी ने कहा कि यहां धारा 144 लागू है. इसलिए यहां भीड़ न करें अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई होगी. इससे युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी. इसके बाद वहां से लोग चले गये. एसपी ने कहा कि जुलूस निकालने पर कारवाई होगी.
ये भी पढ़ें: Live Video: पलक झपकते ही नदी में विलीन हुआ प्राचीन दुर्गा मंदिर, जयकारा लगाते रहे लोग