किशनगंज: किशनगंज विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. बीते 21 अक्टूबर को इस सीट के लिए मतदान हुआ था. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिल रहे हैं. भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. डीएम खुद मतगणना केंद्र पर इंतजाम सुनिश्चित करने पहुंचे हैं.
जानकारी के मुताबिक पोस्टल बैलट में मात्र 9 वोट पड़े हैं. पहले इनकी गिनती की जा रही है. उसके बाद ईवीएम की गिनती की जाएगी. मतगणना स्थल बम निरोधक दस्ता भी मौजूद है. पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है.
किशनगंज में कौन है आमने-सामने?
बता दें कि किशनगंज विधानसभा सीट के लिए कुल 8 प्रत्याशी मैदान में हैं. किशनगंज सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने डॉ. जावेद की मां सईदा बानो को उम्मीदवार बनाया है. जबकि एनडीए की ओर से बीजेपी ने स्वीटी सिंह पर तीसरी बार भरोसा जताया है. वहीं एआईएमआईएम ने कमरुल हुदा को चुनावी दंगल में उतारकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.