किशनगंजः जिले में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में 7 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 हो गई
डीएम ने की पुष्टि
डीएम आदित्य प्रकाश ने इसकी पुष्टि करते कहा कि नए मामले में दो बहादुरगंज, दो पोठिया, दो बेलवा और एक बंगाल के मरीज शामिल हैं. सभी पहले से क्वारंटीन सेंटर पर थे. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें महेशबथना स्थित एमजीएम कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया.
14 मरीज हुए स्वस्थ
आदित्य प्रकाश ने बताया कि अभी तक कोरोना संक्रमित 14 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल 26 एक्टिव केस हैं. जिसका इलाज जारी है. उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. डीएम ने कहा कि बाजार खुल चुका है. फिर भी बहुत जरूरी न हो तो घरों से नहीं निकलें.