किशनगंज: जिले में तबलीगी जमात में शामिल होकर आए 13 विदेशी नागरिकों की कोरोना ब्लड सैंपल रिपोर्ट शनिवार को आ गई है. पटना के RMRI से आई रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद प्रशासन व जिलेवासियों ने राहत की सांस ली है.
प्रशासनिक निगरानी में हैं सभी विदेशी
बता दें कि इन लोगों में शामिल 11 इंडोनेशिया, 1 मलेशिया और 2 उनके चालक व स्टाफ हैं. सभी 13 लोगों की कोरोना जांच पॉजिटिव नहीं आई है. जिला प्रशासन ने सभी विदेशियों को मस्जिद में क्वॉरेंटाइन कर रखा है. सभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.
क्या कहते हैं सिविल सर्जन?
सिविल सर्जन डॉ. सुशील कुमार सिंह ने बताया कि 11 विदेशी समेत कुल 41 लोगों का ब्लड सैंपल RMRI पटना भेजा गया था, जिसमें शनिवार शाम तक 38 रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं. तीन रिपोर्ट कल तक आने की उम्मीद है.
क्विक मेडिकल रिस्पांस के लिए मॉक ड्रिल
बता दें कि डीएम के आदेश से सिविल सर्जन की अध्यक्षता में जिले में कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम काम करेगी. इसको लेकर किशनगंज सदर अस्पताल और एमजीएम मेडिकल कॉलेज में मॉक ड्रिल भी किया गया.