किशनगंज: लॉकडाउन की वजह से दूसरे प्रदेश में फंसे मजदूरों को घर भेजने के लिए विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है, सभी मजदूरों को उनके घर भेजा जा रहा है जो अपने प्रखंड स्तर पर बने क्वॉरंटाइन सेंटर में रखे जा रहे हैं. सरकार का ये दावा है कि जो भी प्रवासी मजदूर क्वॉरंटाइन सेंटर में रखे गए हैं, उन्हें सभी तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. लेकिन किशनगंज में एक विधायक ने सरकार के दावों पर सवाल किया. विधायक ने बताया कि सभी केंद्रों पर लूट मची है और गरीब प्रवासी मजदूरों को किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही है.
कांग्रेस विधायक ने सरकार पर साधा निशाना
बहादुरगंज विधानसभा से कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम ने सरकार पर सवाल उठाते हुए ये आरोप लगाया कि किसी भी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर किसी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही है. उन्होंने बताया कि न तो सेंटरों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है, न ही कोई सुविधा है. सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर एक ही बिस्तर पर दो-दो लोगों को सुलाया जा रहा है. विधायक ने कहा कि इतना ही नहीं मजदूरों को खाना भी नहीं दिया जाता है. वहीं, जो किट उन्हें उपलब्ध कराई गई है उसकी क्वॉलिटी भी खराब है.
क्वॉरंटाइन सेंटरों की जांच की मांग
विधायक ने अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई क्वॉरंटाइन सेंटरों पर एक भी अधिकारी मौजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार को सुविधा देने के मामले में विफल बताया. साथ ही कहा कि सभी सेंटरों पर व्यवस्था के नाम पर सिर्फ लूट मची है. उन्होंने इस व्यवस्था के लिए सरकार से जांच की मांग की है और कहा कि जो भी अधिकारी इसके लिए दोषी पाए जाते हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.