किशनगंज: बहादुरगंज से कांग्रेस विधायक तौशीफ आलम ने बिहार सरकार को दी गई सहायता राशि वापस करने की मांग की है. इसके बाद कोचाधामन से जेडीयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा कि जो राशि विधायकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है, वो किसी का भी निजी पैसा नहीं है.
राज्यपाल के आदेशानुसार ही ली गई है राशि
जेडीयू विधायक ने कांग्रेस विधायक की बातों का खंडन करते हुए कहा कि ये समय एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने का नहीं है. इस महामारी मे हम सभी को एक होकर लड़ने की जरूरत है, तभी हम अपनों को सुरक्षित रख पाएंगे. मास्टर मुजाहिद ने बताया कि बिहार मे कोरोना राहत फंड में 50 लाख की राशि सभी विधायकों के मद से स्वतः काट ली जाएगी. इसमे किसी भी तरह की अनुशंसा की आवश्कता नहीं है. ये राशि किसी के वापस मांगने से वापस नहीं होगी. ये राशि राज्यपाल के आदेशानुसार ही ली गई है.
कांग्रेस विधायक के बयान पर जेडीयू ने ली चुटकी
जेडीयू विधायक मास्टर मुजाहिद ने कहा कि कांग्रेस विधायक तौशीफ आलम मीडिया में हीरो बनने और अपने विधानसभा क्षेत्र की भोली-भाली जनता को मूर्ख बनाने के लिए मुख्यमंत्री पर केस दर्ज करने का दावा कर रहे हैं. उनका दावा है कि अगर दूसरे राज्यों से मजदूर भाईयों को वापस नहीं बुलाया गया तो वो सीएम नीतीश पर केस दर्ज करवा देंगे. इस बात पर जेडीयू विधायक ने चुटकी लेते हुए कहा कि शायद विधायक जी को ये नही पता कि हमारे मजदूर भाई और कोटा मे फंसे हमारे छात्र सभी अपने घर वापस आ रहे हैं.
किशनगंज: कांग्रेस MLA ने वापस मांगी कोरोना राहत फंड के लिए काटी गई राशि, JDU ने कहा- संभव नहीं - कोरोना राहत फंड
जेडीयू विधायक मास्टर मुजाहिद ने बताया कि बिहार में कोरोना राहत फंड में 50 लाख की राशि सभी विधायकों के मद से स्वतः काट ली जाएगी. ये राशि किसी के मांगने से वापस नहीं होगी. ये राशि राज्यपाल के आदेशानुसार ही ली गई है.
किशनगंज: बहादुरगंज से कांग्रेस विधायक तौशीफ आलम ने बिहार सरकार को दी गई सहायता राशि वापस करने की मांग की है. इसके बाद कोचाधामन से जेडीयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा कि जो राशि विधायकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है, वो किसी का भी निजी पैसा नहीं है.
राज्यपाल के आदेशानुसार ही ली गई है राशि
जेडीयू विधायक ने कांग्रेस विधायक की बातों का खंडन करते हुए कहा कि ये समय एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने का नहीं है. इस महामारी मे हम सभी को एक होकर लड़ने की जरूरत है, तभी हम अपनों को सुरक्षित रख पाएंगे. मास्टर मुजाहिद ने बताया कि बिहार मे कोरोना राहत फंड में 50 लाख की राशि सभी विधायकों के मद से स्वतः काट ली जाएगी. इसमे किसी भी तरह की अनुशंसा की आवश्कता नहीं है. ये राशि किसी के वापस मांगने से वापस नहीं होगी. ये राशि राज्यपाल के आदेशानुसार ही ली गई है.
कांग्रेस विधायक के बयान पर जेडीयू ने ली चुटकी
जेडीयू विधायक मास्टर मुजाहिद ने कहा कि कांग्रेस विधायक तौशीफ आलम मीडिया में हीरो बनने और अपने विधानसभा क्षेत्र की भोली-भाली जनता को मूर्ख बनाने के लिए मुख्यमंत्री पर केस दर्ज करने का दावा कर रहे हैं. उनका दावा है कि अगर दूसरे राज्यों से मजदूर भाईयों को वापस नहीं बुलाया गया तो वो सीएम नीतीश पर केस दर्ज करवा देंगे. इस बात पर जेडीयू विधायक ने चुटकी लेते हुए कहा कि शायद विधायक जी को ये नही पता कि हमारे मजदूर भाई और कोटा मे फंसे हमारे छात्र सभी अपने घर वापस आ रहे हैं.