ETV Bharat / state

बीजेपी प्रवक्ता की फिसली जुबान, बोले- कांग्रेस का होगा JDU जैसा हश्र - सुशांत सिंह राजपूत

किशनगंज पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की प्रेस वार्ता के दौरान जुबान फिसली गई. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ सहयोगी पार्टी जेडीयू पर ही सियासी हमला बोल दिया.

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 5:14 PM IST

किशनगंज: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने विरोधियों पर जमकर सियासी हमला बोला. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई. उन्होंने कह दिया कि कांग्रेस पार्टी का बिहार में नामोनिशान नहीं है और कांग्रेस के लोग 243 सीट पर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में खाता खोल लिया था. लेकिन इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू जैसा हश्र होगा. हालांकि बाद में शाहनवाज जेडीयू पर फिसलती जुबान को संभालते हुए आरजेडी पर बरसे पड़े.

विरोधियों पर भड़ास
शाहनवाज हुसैन ने आरजेडी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाना आरजेडी के लोगों को चुभ रहा है. उन्होंने कहा कि आरजेडी शासनकाल में ममता कुलकर्णी की चर्चा होती थी. हमलोग सुशांत सिंह राजपूत को चुनावी मुद्दा नहीं बनाएंगे. विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने तो अपने पिता की तस्वीर ही पोस्टर से हटा दी है. तेजस्वी यादव बताएं कि आरजेडी कार्यकाल में पार्टी का चुनावी बजट कितना था और आज क्या है. आरजेडी-कांग्रेस के अलावा शाहनवाज ने AIMIM पर व्यंग्य भरे अंदाज में बोलते हुए कहा कि AIMIM को सीमांचल में अपनी जगह बनाने के लिए 10 से 20 साल लगेंगे. किशनगंज के अंदर AIMIM धार्मिक ध्रुवीकरण करता है .

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एनडीए में एकजुटता
शाहनवाज हुसैन ने लोजपा और जेडीयू के बीच जारी बयानबाजी पर कहा कि एनडीए में सभी लोग साथ हैं. सभी दल चाहता है ज्यादा से ज्यादा सीटों पर पर चुनाव लड़े. अधिक सीट मांगने का सबको अधिकार है. एनडीए में किसी तरह का विवाद नहीं है. किशनगंज में 'कमल' खिले इसके लिए पूरी ताकत लगाएंगे.

किशनगंज: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने विरोधियों पर जमकर सियासी हमला बोला. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई. उन्होंने कह दिया कि कांग्रेस पार्टी का बिहार में नामोनिशान नहीं है और कांग्रेस के लोग 243 सीट पर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में खाता खोल लिया था. लेकिन इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू जैसा हश्र होगा. हालांकि बाद में शाहनवाज जेडीयू पर फिसलती जुबान को संभालते हुए आरजेडी पर बरसे पड़े.

विरोधियों पर भड़ास
शाहनवाज हुसैन ने आरजेडी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार के बेटे सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाना आरजेडी के लोगों को चुभ रहा है. उन्होंने कहा कि आरजेडी शासनकाल में ममता कुलकर्णी की चर्चा होती थी. हमलोग सुशांत सिंह राजपूत को चुनावी मुद्दा नहीं बनाएंगे. विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने तो अपने पिता की तस्वीर ही पोस्टर से हटा दी है. तेजस्वी यादव बताएं कि आरजेडी कार्यकाल में पार्टी का चुनावी बजट कितना था और आज क्या है. आरजेडी-कांग्रेस के अलावा शाहनवाज ने AIMIM पर व्यंग्य भरे अंदाज में बोलते हुए कहा कि AIMIM को सीमांचल में अपनी जगह बनाने के लिए 10 से 20 साल लगेंगे. किशनगंज के अंदर AIMIM धार्मिक ध्रुवीकरण करता है .

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एनडीए में एकजुटता
शाहनवाज हुसैन ने लोजपा और जेडीयू के बीच जारी बयानबाजी पर कहा कि एनडीए में सभी लोग साथ हैं. सभी दल चाहता है ज्यादा से ज्यादा सीटों पर पर चुनाव लड़े. अधिक सीट मांगने का सबको अधिकार है. एनडीए में किसी तरह का विवाद नहीं है. किशनगंज में 'कमल' खिले इसके लिए पूरी ताकत लगाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.