किशनगंज: जिला बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम की कैंपेन का लॉन्चिंग पैड बना हुआ है. पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी उड़न खटोले से बिहार में बने 6 दलों के ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्यूलर फ्रंट के प्रत्याशियों को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसके लिए एआईएमआईएम ने किशनगंज को पूरे बिहार में प्रचार के लिए मुख्यालय बना लियाा है. यहीं से ओवैसी ताबड़तोड़ हो रही रैलियों लिए निकलते हैं.
एआईएमआईएम कैंपन का लांचिंग पैड बना किशनगंज
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले और दूसरे चरण की सीटों के लिए असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज में बने हेलीपैड से हर सुबह चॉपर पकड़ते हैं. पूरे बिहार में प्रचार करते हैं. और प्रचार समाप्त होने पर वापस किशनगंज पहुंचते हैं. इसी तरह से फिर अगले दिन की शुरुआत भी वहीं से होती है. यहां के लोगों में ओवैसी का क्रेज भी देखने को मिल रहा हैं. लोग ओवैसी को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
लहरा चौक के पास हेलीपैड
किशनगंज शहर से सटे लहरा चौक के पास खाली पड़ी जमीन पर बड़ा हेलीपैड बनाया गया है जहां चौपर उतरता है. सुबह तय समय पर हेलिकॉप्टर के आने से कुछ मिनटों पहले एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवेसी होटल से हेलीपैड पहुंच जाते हैं. अपनी गाड़ी में बैठ कर हेलीकॉप्टर के उतरने का इंतजार करते हैं.
6 दलों के साथ बना ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्यूलर फ्रंट
आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), मायावती की बहुजन समाज पार्टी के साथ समाजवादी दल डेमोक्रेटिक, जन तांत्रिक पार्टी सोशलिस्ट और रालोसपा ने ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्यूलर फ्रंट बनाया है. साथ ही आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को इस गठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया गया है.