किशनगंज: बिहार के किशनगंज (Kishanganj) की अमिता सान्या को मौत (Amita Sanya Death Case) के 13 दिन बाद भी इंसाफ नहीं मिला. 23 सितंबर को उसका शव फांसी के फंदे से लटका मिला था. इस मामले में न अमिता के पति और न पिता ने केस दर्ज कराया है. किशनगंज के एसपी कुमार आशीष ने सदर थानाध्यक्ष को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर जांच का आदेश दिया था.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बेगूसराय में धुआं-धुआं हो गयी चलती कार, एनएच पर लगा जाम
इसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन कोई खुलासा नहीं हुआ है. किशनगंज के विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता की पत्नी अमिता की मौत मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना के 13 दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी पक्ष के द्वारा शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. न ही मृतका के मायके वालों ने पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई और न ही अभियंता ने.
पुलिस ने घटना को लेकर आत्महत्या का केस दर्ज किया है. एसपी कुमार आशीष ने एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी से घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी लेने के बाद सदर थानाध्यक्ष को जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है. एसपी के निर्देश के बाद मामले की जांच में तेजी आई है. बता दें कि 23 सितंबर की शाम शहर के डांगी बस्ती स्थित किराए के मकान के तीसरे मंजिल से अमिता सान्या का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद किया गया था.
तीन घंटे बाद घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी. मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी और एसडीपीओ घटना स्थल पहुंचे और मामले की जांच की. मृतका के मायके वालों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया था. इस दौरान एसडीपीओ ने रंजन देव से लंबी पूछताछ की थी. उनके विरोधाभासी बयान से अधिकारी असंतुष्ट थे.
"मामले की जांच की जा रही है. हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है. जल्द ही जांच पूरी हो जाएगी और मामले का खुलासा कर दिया जाएगा."- कुमार आशीष, एसपी, किशनगंज
यह भी पढ़ें- VIDEO: सजी धजी भैंस पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी, बोले- 'पेट्रोल डीजल बहुत महंगा है भाई'
नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999