किशनगंज: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. जिले में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी अख्तरुल इमान ने चुनाव की तैयारी में पूरी ताकत झोंक दी है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि सीमांचल क्षेत्र का विकास ही उनका चुनावी मुद्दा होगा.
अख्तरुल इमान ने का कहा कि पूरे सीमांचल में प्रत्येक क्षेत्र का विकास करना है. शिक्षा,रोजगार और कृषि के क्षेत्र में विशेष काम करना है. बाढ़ ग्रस्त इलाकों को बाढ़ से बचाना पहली प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही अपने पूरे सीमांचल के सभी नदियों पर पुल बनाना लक्ष्य है.
किशनगंज से जीतने का किया दावा
प्रदेश में सरकारी कर्मचारी कार्य को सही ढंग से नहीं करते. इससे भ्रष्टाचार होता है. इसके जिम्मेवार केंद्र और राज्य की सरकार दोषी है. उन्होंने इस लोकसभा सीट से चुनाव जीतने का दावा भी किया.