ETV Bharat / state

सीमांचल से बदहाली दूर करना मेरा सपना, विकास और शिक्षा के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव- कमरुल हुदा

किशनगंज विधानसभा सीट पर आईएमआईएम नेता कमरुल हुदा ने नामांकन दाखिल किया है. इस मौके पर उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. कमरुल हुदा ने कहा कि सीमांचल का विकास करना हमारा लक्ष्य है. पहले की सरकार ने सीमांचल का उपयोग सिर्फ वोट बैंक के लिए किया है.

AIMIM leader Kamarul Huda filed nomination from Kishanganj assembly constituency
AIMIM leader Kamarul Huda filed nomination from Kishanganj assembly constituency
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 7:57 PM IST

किशनगंज: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वर्तमान विधायक और एआईएमआईएम नेता कमरुल हुदा ने नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया. वहीं, कमरुल हुदा ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा और जमकर निशाना साधा.

सीमांचल को वर्तमान सरकार और पूर्व की सरकार ने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया. लेकिन क्षेत्र का कुछ भी विकास नहीं किया गया. इस इलाके की जनता को ठगा गया है. इसीलिए मेरा एक ही सपना है कि सीमांचल से बदहाली को दूर करें. सीमांचल में एक इंडस्ट्री तक नहीं है. इसीलिए हमारा मुद्दा विकास और शिक्षा होगा. हम इसी को लेकर जनता के बीच जाएंगे.- कमरुल हुदा, प्रत्याशी, एआईएमआईएम

इसके अलावा कमरुल हुदा ने कहा कि 2019 के उपचुनाव में किशनगंज की जनता ने मुझे 11 महिनों के लिए विधायक बनाया था, उन्होंने मुझ पर जो भरोसा जताया था. मैं उस पर खड़ा उतरा या नहीं ये जनता तय करेगी. लेकिन जिन कामों को मैं ने शुरू किया है, अगर जनता एक बार फिर से मौका देती है तो सारे वादे पुरे करूंगा.

पेश है रिपोर्ट

पहले चरण में 71 सीटों के लिए मतदान
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

किशनगंज: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वर्तमान विधायक और एआईएमआईएम नेता कमरुल हुदा ने नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया. वहीं, कमरुल हुदा ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा और जमकर निशाना साधा.

सीमांचल को वर्तमान सरकार और पूर्व की सरकार ने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया. लेकिन क्षेत्र का कुछ भी विकास नहीं किया गया. इस इलाके की जनता को ठगा गया है. इसीलिए मेरा एक ही सपना है कि सीमांचल से बदहाली को दूर करें. सीमांचल में एक इंडस्ट्री तक नहीं है. इसीलिए हमारा मुद्दा विकास और शिक्षा होगा. हम इसी को लेकर जनता के बीच जाएंगे.- कमरुल हुदा, प्रत्याशी, एआईएमआईएम

इसके अलावा कमरुल हुदा ने कहा कि 2019 के उपचुनाव में किशनगंज की जनता ने मुझे 11 महिनों के लिए विधायक बनाया था, उन्होंने मुझ पर जो भरोसा जताया था. मैं उस पर खड़ा उतरा या नहीं ये जनता तय करेगी. लेकिन जिन कामों को मैं ने शुरू किया है, अगर जनता एक बार फिर से मौका देती है तो सारे वादे पुरे करूंगा.

पेश है रिपोर्ट

पहले चरण में 71 सीटों के लिए मतदान
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.