किशनगंज: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वर्तमान विधायक और एआईएमआईएम नेता कमरुल हुदा ने नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया. वहीं, कमरुल हुदा ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा और जमकर निशाना साधा.
सीमांचल को वर्तमान सरकार और पूर्व की सरकार ने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया. लेकिन क्षेत्र का कुछ भी विकास नहीं किया गया. इस इलाके की जनता को ठगा गया है. इसीलिए मेरा एक ही सपना है कि सीमांचल से बदहाली को दूर करें. सीमांचल में एक इंडस्ट्री तक नहीं है. इसीलिए हमारा मुद्दा विकास और शिक्षा होगा. हम इसी को लेकर जनता के बीच जाएंगे.- कमरुल हुदा, प्रत्याशी, एआईएमआईएम
इसके अलावा कमरुल हुदा ने कहा कि 2019 के उपचुनाव में किशनगंज की जनता ने मुझे 11 महिनों के लिए विधायक बनाया था, उन्होंने मुझ पर जो भरोसा जताया था. मैं उस पर खड़ा उतरा या नहीं ये जनता तय करेगी. लेकिन जिन कामों को मैं ने शुरू किया है, अगर जनता एक बार फिर से मौका देती है तो सारे वादे पुरे करूंगा.
पहले चरण में 71 सीटों के लिए मतदान
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.