ETV Bharat / state

11वीं की परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान - छात्रा ने की खुदखुशी

किशनगंज में एक छात्रा ने परीक्षा में फेल होने के बाद ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. परिजनों का आरोप है कि शिक्षक की प्रताड़ना की वजह से उसने ये कदम उठाया है.

रोते-बिलखते परिजन
author img

By

Published : May 1, 2019, 12:56 PM IST

किशनगंजः 11वीं की परीक्षा में फेल होने छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. परिजनों ने शिक्षकों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मामला शहर के धरमगंज मझिया रोड का है.
यहां 17 वर्षीय छात्रा 11वीं की परिक्षा में फेल हो गई थी. छात्रा ने फिर कंप्लीमेंट्री परीक्षा दी. वह इस परीक्षा में एकांउटस व इकोनॉमिक्स विषय में फिर से असफल हो गई. इससे छात्रा का मनोबल टूट गया और ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी.

परिजनों का शिक्षकों पर आरोप
छात्रा के मामा ने बताया कि उनकी भांजी प्राइवेट ट्यूटर के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी. सोमवार की शाम वह अपने सर के घर बकाया फीस देने गयी थी. इस दौरान ट्यूटर ने उसे रिजल्ट खराब होने को लेकर काफी भला-बुरा कहा. जिससे उसका मनोबल टूट गया. फिर वह ट्यूटर के घर से सीधा स्टेशन चली गई और ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी.

रोते-बिलखते परिजन

परिजनों को सौंपा शव
परिजनों ने जब छात्रा के घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं, देर रात रेलवे पुलिस ने मृत छात्रा के पास मिले फोन से उसके परिवार वालों से संपर्क किया. रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले सौंप दिया.

किशनगंजः 11वीं की परीक्षा में फेल होने छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. परिजनों ने शिक्षकों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मामला शहर के धरमगंज मझिया रोड का है.
यहां 17 वर्षीय छात्रा 11वीं की परिक्षा में फेल हो गई थी. छात्रा ने फिर कंप्लीमेंट्री परीक्षा दी. वह इस परीक्षा में एकांउटस व इकोनॉमिक्स विषय में फिर से असफल हो गई. इससे छात्रा का मनोबल टूट गया और ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी.

परिजनों का शिक्षकों पर आरोप
छात्रा के मामा ने बताया कि उनकी भांजी प्राइवेट ट्यूटर के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी. सोमवार की शाम वह अपने सर के घर बकाया फीस देने गयी थी. इस दौरान ट्यूटर ने उसे रिजल्ट खराब होने को लेकर काफी भला-बुरा कहा. जिससे उसका मनोबल टूट गया. फिर वह ट्यूटर के घर से सीधा स्टेशन चली गई और ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी.

रोते-बिलखते परिजन

परिजनों को सौंपा शव
परिजनों ने जब छात्रा के घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं, देर रात रेलवे पुलिस ने मृत छात्रा के पास मिले फोन से उसके परिवार वालों से संपर्क किया. रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले सौंप दिया.

Intro:किशनगंजःप्राइवेट ट्यूटर द्वारा रिजल्ट खराब होने पर तिरस्कार करने पर असफल छात्री ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या।मामला शहर के धरमगंज मझिया रोड के निवासी आशीष गुप्ता के 17 वर्षीय पुत्री हर्षिता गुप्ता शहर के बाल मंदिर सिनियर सैकेंडरी स्कूल के 11 वी छात्री थी और वार्षिक परीक्षा मे फेल होने के कारन कंप्लीमेंट्री परीक्षा 11 वी की दी थी लेकिन कंप्लीमेंट्री परीक्षा मे भी एकांउटस व इकोनॉमिक्स मे फेल हो गयीं। जिससे हर्षिता की काफी मनोबल टूट चूका था।


Body: हर्षिता सोमवार की शाम प्राइवेट ट्यूटर के घर बकाया फीस देने गयीं थी।इसी दौरान ट्यूटर ने हर्षिता को रेजल्ट खराब होने को लेकर कुछ भला-बुरा कह दिया।जिससे छात्रा हर्षिता को काफी आघात पहुंचा।और छात्रा ने सीधे ट्यूटर के घर से स्टेशन चली गयीं और यहां ट्रेन पकड़कर दालखौला के तरब जाने लगे इसी दौरान किशनगंज से 20 किमी दूर सूर्यकमल स्टेशन के पास ट्रेन से कूदकर अपना जान दे दी।वहीं सोमवार को देर शाम तक हर्षिता घर नहीं लोटता देख परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया वहीं देर रात रेल पुलिस ने हर्षिता के पास गिड़ा मोबाइल से उनके परिजनों को सूचना दिया। सूचना मिलते ही देर रात सूर्यकमल स्टेशन पहुचकर शव का शिनाख्त किया।वहीं रेल पुलिस ने शव अपने कब्जे मे लेकर रायगंज जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के भेज दिया।आज दोपहर जब हर्षिता का शव पोस्टमार्टम के बाद किशनगंज उनके घर लाया गया तो पूरे मोहल्ले मे मातम छा गया।


Conclusion:हर्षिता के मामा ने बताया की उनके भांजी प्राइवेट ट्यूटर संजय कुमार साह के पास ट्यूशन पढ़ता था।और 11 वी के परीक्षा मे वार्षिक व कंप्लीमेंट्री दोनों मे फेल कर गयीं जिससे वह काफी टूट चूका था वहीं कल प्राइवेट ट्यूटर संजय कुमार साह के कोचिंग बकाया फीस देने गया था।लेकिन प्राइवेट ट्यूटर संजय कुमार साह ने कुछ उल्टा सीधा कह दिया जिससे परेशान होकर उनके भांजी ने यह कदम उठाया।प्राइवेट ट्यूटर संजय कुमार साह हर्षिता की स्कूल बाल मंदिर सिनियर सैकेंडरी स्कूल के वाइस प्रिसिंपल भी है।वहीं इस मामले मे प्राइवेट ट्यूटर व वाइस प्रिसिंपल संजय कुमार साह से पुछने पर कहा मृत्यक छात्रा हर्षिता कल उनके ट्यूशन पर नहीं आया था।दो महीना पहले ही छात्रा ने ट्यूशन छोड़ दिया था।उनपर लगे आरोप बेवूनियाद है। वहीं बाल मंदिर सिनीयर सैकेंडरी स्कूल के प्रिसिंपल चंचल गीरी ने बताया हर्षिता की मौत की खबर से स्कूल परिवार काफी दुखी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.