किशनगंजः 11वीं की परीक्षा में फेल होने छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. परिजनों ने शिक्षकों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मामला शहर के धरमगंज मझिया रोड का है.
यहां 17 वर्षीय छात्रा 11वीं की परिक्षा में फेल हो गई थी. छात्रा ने फिर कंप्लीमेंट्री परीक्षा दी. वह इस परीक्षा में एकांउटस व इकोनॉमिक्स विषय में फिर से असफल हो गई. इससे छात्रा का मनोबल टूट गया और ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी.
परिजनों का शिक्षकों पर आरोप
छात्रा के मामा ने बताया कि उनकी भांजी प्राइवेट ट्यूटर के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी. सोमवार की शाम वह अपने सर के घर बकाया फीस देने गयी थी. इस दौरान ट्यूटर ने उसे रिजल्ट खराब होने को लेकर काफी भला-बुरा कहा. जिससे उसका मनोबल टूट गया. फिर वह ट्यूटर के घर से सीधा स्टेशन चली गई और ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी.
परिजनों को सौंपा शव
परिजनों ने जब छात्रा के घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं, देर रात रेलवे पुलिस ने मृत छात्रा के पास मिले फोन से उसके परिवार वालों से संपर्क किया. रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले सौंप दिया.