ETV Bharat / state

इंजीनियर बहन ने भाई के भविष्य की खातिर छोड़ दी नौकरी, अब सपना हुआ साकार - EXAM

अभिनव ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां और बहन को दिया. वहीं, अभिनव की इस सफलता से उनकी मां और बहन दोनों बहुत खुश हैं. दोनों ने अभिनव को शुभकामनाएं दी हैं.

अभिनव अग्रवाल
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 4:54 PM IST

किशनगंज: एक इंजीनियर बहन की कुर्बानी रंग लाई है. जिस भाई के लिए उसने अपनी इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ दी. उसे एम्स एंट्रेंस एमबीबीएस की परीक्षा में देशभर में 43वां रैंक मिला है. दरअसल उनके डॉक्टर पिता का देहांत हो चुका था और घर को संभालने के लिए कोई भी नहीं था.

भाई ने भी अपनी बहन की कुर्बानी को जाया नहीं होने दिया. इतनी मेहनत और कड़ी लगन से पढ़ाई की और एम्स एंट्रेंस एमबीबीएस की परीक्षा में देशभर में 43वां रैंक लाकर अपनी बहन और पिता के सपने को साकार किया.

पढ़ाई करते अभिनव अग्रवाल

अभिनव के पिता भी डॉक्टर थे

अभिनव अग्रवाल किशनगंज के ही रहने वाले हैं. अभिनव के पिता स्वर्गीय सुशील कुमार अग्रवाल किशनगंज के प्रतिष्ठित डॉक्टरों में से एक थे. उनका सपना था कि अभिनव उनसे भी अच्छा डॉक्टर बने और गरीबों की सेवा करे.

अभिनव ने क्या कहा

जब अभिनव आठवीं क्लास में थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया. डॉक्टर सुशील कुमार अग्रवाल दुनिया छोड़कर जा चुके थे. अभिनव ने बताया कि वो अपने पिता की तरह सफल डॉक्टर बनकर किशनगंज के लोगों की सेवा करेंगे. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां और बहन को दिया. वहीं, अभिनव की इस सफलता से उनकी मां और बहन दोनों बहुत खुश हैं. दोनों ने अभिनव को शुभकामनाएं दी हैं.

किशनगंज: एक इंजीनियर बहन की कुर्बानी रंग लाई है. जिस भाई के लिए उसने अपनी इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ दी. उसे एम्स एंट्रेंस एमबीबीएस की परीक्षा में देशभर में 43वां रैंक मिला है. दरअसल उनके डॉक्टर पिता का देहांत हो चुका था और घर को संभालने के लिए कोई भी नहीं था.

भाई ने भी अपनी बहन की कुर्बानी को जाया नहीं होने दिया. इतनी मेहनत और कड़ी लगन से पढ़ाई की और एम्स एंट्रेंस एमबीबीएस की परीक्षा में देशभर में 43वां रैंक लाकर अपनी बहन और पिता के सपने को साकार किया.

पढ़ाई करते अभिनव अग्रवाल

अभिनव के पिता भी डॉक्टर थे

अभिनव अग्रवाल किशनगंज के ही रहने वाले हैं. अभिनव के पिता स्वर्गीय सुशील कुमार अग्रवाल किशनगंज के प्रतिष्ठित डॉक्टरों में से एक थे. उनका सपना था कि अभिनव उनसे भी अच्छा डॉक्टर बने और गरीबों की सेवा करे.

अभिनव ने क्या कहा

जब अभिनव आठवीं क्लास में थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया. डॉक्टर सुशील कुमार अग्रवाल दुनिया छोड़कर जा चुके थे. अभिनव ने बताया कि वो अपने पिता की तरह सफल डॉक्टर बनकर किशनगंज के लोगों की सेवा करेंगे. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां और बहन को दिया. वहीं, अभिनव की इस सफलता से उनकी मां और बहन दोनों बहुत खुश हैं. दोनों ने अभिनव को शुभकामनाएं दी हैं.

Intro:किशनगंज:-एक इंजीनियर बहन ने अपने भाई का भविष्य बनाने के लिए अपनी इंजीनियर की नौकरी इसलिए छोड़ दी,क्युंकि उन्के डॉक्टर पिता का देहांत हो चुका था और घर को सम्भालने के लिए कोई भी नही था,भाई ने भी अपनी बहन की कुर्बानी को खाली नही जाने दिया,इतनी मेहनत और कड़ी लगन से पढाई किया की एम्स एंट्रेस एमबीबीएस की परीक्षा मे देशभर मे 43 वा रैंक लाकर अपने बहन और पिता के सपने को साकार किया है।


Body:ये है किशनगंज का रहने वाला अभिनव अग्रवाल ,इन्होने एम्स एंट्रेंस एमबीबीएस की परीक्षा मे देशभर मे 43वा रैंक लाकर जिले और अपने परिवार का नाम रौशन किया है।बताया जाता है की अभिनव के पिता स्वर्गीय-सुशील कुमार अग्रवाल किशनगंज के प्रतिष्ठित डॉक्टरों मे से एक थे,उनका सपना था की अभिनव उनसे भी अच्छा डॉक्टर बने और गरीबो का सेवा करे,लेकिन वक़्त को कुछ और ही मंजूर था।जब अभिनव क्लास आठवी मे पढाई कर रहा था की उनके पिता डॉक्टर सुशील कुमार अग्रवाल दुनिया छोड़कर जा चुके थे,पूरा परिवार गम मे डूब चुका था,परिवार पूरी तरह टूट चुका था। परिवार मे उतार चढ़ाव की स्थिति बनती रही ,जिसके बाद अभिनव की बहन को कड़ा निर्णय लेना पड़ा।
अभिनव ने बताया की वो अपने पिता के तरह सफल डॉक्टर बनकर किशनगंज के लोगो का सेवा करेंगे,साथ ही उन्होने अपने सफलता के पीछे अपने माँ और बहन को बता रहा है।


Conclusion:हरिवंश राय बच्चन की प्रेरणा दायक कविता लहरो से डरकर नौका पार नही होती कोशिश करनेवालो की कभी हार नही होती,इसी पंक्ति को प्रेरणा लेकर आज इस बिहार के लाल ने बिहार के नाम को देश दुनिया मे रौशन हुआ है,साथ ही सीमान्चल के लोगो को इस लाल से उम्मिद है की सफल चिकित्सक बनकर सीमांचल के गरीबो को दर्द मे मल्हम ज़रूर लगाएगा।

बाइट-अभिनव अग्रवाल
बाइट-दिव्य दीपशिखा (बहन)
बाइट-सीमा अग्रवाल (माँ)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.