किशनगंज: नदी किनारे मवेशी चराने गई युवती के साथ एक स्थानीय युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जिसका खुलासा बुधवार को उस वक्त हुआ जब स्थानीय स्तर पर न्याय नहीं मिलने के बाद पीड़ित न्याय की मांग लेकर महिला थाना पहुंची. जहां पीड़ित की लिखित शिकायत पर कांड संख्या 33/20 दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार पीड़िता आठ माह पूर्व अपने घर के पास स्थित नदी किनारे मवेशी चराने गई थी. जहां पहले से घात लगाए बैठा आरोपी उससे जबरदस्ती करने लगा. पीड़ित द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उसका हाथ-पैर बांधकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं इसी दौरान घटनास्थल से गुजर रहे एक ग्रामीण ने घटना को देख शोर मचाया. इसके बाद पास-पड़ोस खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया.
आरोपी ने किया शादी से इंकार
वहीं, घटना के बाद मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायत बुलाई गई. जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर पीड़ित से शादी करने के लिए चार माह का वक्त मांगा. वहीं चार महीने बाद ग्रामीण शादी की बात करने आरोपी के घर पहुंचे तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. साथ ही मौके पर मौजूद आरोपी और उसके परिजनों ने ग्रामीणों के सामने ही पीड़ित युवती की बेरहमी से पिटाई कर दी.