किशनगंज: जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. शनिवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 9 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं. इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 94 हो गई है.
किशनगंज जिले के सभी प्रखंडों में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले के 7 प्रखंडों में कोचाधामन, बाहादुरगंज, दिघलबैंक, ठाकुरगंज, पोठिया और किशनगंज प्रखंड में पहले ही कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके थे. शनिवार को आई रिपोर्ट में टेढ़ागाछ प्रखंड के 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. सभी पॉजिटिव मिले मरीजों को महेशबथना स्थित एमजीएम कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है.
19 मरीज हुए ठीक
बता दें कि किशनगंज में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 94 हो गई है. इनमें 19 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 75 है. वहीं, जिले में अब तक 1508 लोगों की सैंपल जांच की गई है, इनमें 94 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.