किशनगंज: जिले में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. शनिवार को 9 नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 179 हो गई है.
सिविल सर्जन डॉ नंदन ने कहा कि नए मामले में बाहादुरगंज के 6, पोठिया के 3 मरीज हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी संक्रमित मरीजों को महेशबथना स्थित एमजीएम कोविड अस्पताल में भर्ती कर किया गया है. सीएस ने बताया कि अब तक 130 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अभी जिले में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 49 है.
पुलिसकर्मी मिले संक्रमित
बता दे कि शुक्रवार को एसडीपीओ और दिघल बैंक थानाध्यक्ष कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मे मच गया है. इसके बाद शनिवार को किशनगंज सदर अस्पताल में तीन दर्जनों से अधिक पुलिसकर्मियों ने अपना कोरोना जांच करवाया. वहीं, सीएस डॉ. नंदन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचना है, तो दो गज का दूरी और मास्क का इस्तेमाल करें और भीड़भाड़ से बचे.