ETV Bharat / state

किशनगंजः लॉकडाउन उल्लंघन मामले में अभी तक कुल 23 FIR दर्ज, 18 गिरफ्तार - Lockdown violation in Kishanganj

एसपी कुमार आशीष ने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन मामले में अभी तक कुल 23 मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें 18 आरोपियों की गिरफ्तार भी हुई है.

किशनगंज
किशनगंज
author img

By

Published : May 15, 2020, 1:17 PM IST

किशनगंज: डेढ़ महीने से ज्यादा समय से बिहार सहित पूरा देश लॉकडाउन है. इसे लागू कराने की जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन को दी गई है. पुलिस पूरी मुश्तैदी से इसे सफल बनाने में जुटी है. जिले में भी इसके लिए पुलिस दिन-रात तत्पर दिख रही है. जरूरत पड़ने पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है.

लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 18 गिरफ्तार
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि किशनगंज में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में अभी तक 23 मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें 18 की गिरफ्तारी भी हुई है. वहीं, इस दौरान 1700 से ज्यादा वाहन जब्त किए गए. साथ ही वाहन चालकों से 18 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.

जिले में कोरोना के अब तक कुल 10 मामले
जिले में कोरोना के अभी तक कुल 10 मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद पुलिस लॉकडाउन को लेकर सख्त हो गई है. दूसरे राज्यों से भी भारी संख्या में प्रवासी लौट रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है. एसपी ने जिला वासियों से घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी नहीं हो तो घरों से नहीं निकलें.

किशनगंज: डेढ़ महीने से ज्यादा समय से बिहार सहित पूरा देश लॉकडाउन है. इसे लागू कराने की जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन को दी गई है. पुलिस पूरी मुश्तैदी से इसे सफल बनाने में जुटी है. जिले में भी इसके लिए पुलिस दिन-रात तत्पर दिख रही है. जरूरत पड़ने पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है.

लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 18 गिरफ्तार
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि किशनगंज में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में अभी तक 23 मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें 18 की गिरफ्तारी भी हुई है. वहीं, इस दौरान 1700 से ज्यादा वाहन जब्त किए गए. साथ ही वाहन चालकों से 18 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.

जिले में कोरोना के अब तक कुल 10 मामले
जिले में कोरोना के अभी तक कुल 10 मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद पुलिस लॉकडाउन को लेकर सख्त हो गई है. दूसरे राज्यों से भी भारी संख्या में प्रवासी लौट रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है. एसपी ने जिला वासियों से घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी नहीं हो तो घरों से नहीं निकलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.