किशनगंजः जिले के पोठिया के एक चाय बगान में चाय की पत्ती लुटने और वहां अवैध कब्जा करने के मामले में दो की गिरफ्तार होने की खबर स्थानीय लोगों को मिलते ही भारी संख्या में आदिवासी सदर थाना पहुंच गए. जहां गिरफ्तार दोनों अपराधियों को छोड़ने की मांग करने लगे. लोगों का कहना था कि गिरफ्तार अपराधियों को कोर्ट से बेल मिल जाने के बाद भी पुलिस गिरफ्तार कर ली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर थाना में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे.
चाय बगान में लूट का है मामला
मिली जानकारी के अनुसार 5 मई 2018 को जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के कच्चाखोआ स्थित दफ्तरी टी इस्टेट के चाय बगान में दर्जनों बदमाश तीर धनुष और हथियार के बल पर जबरन घुस गए थे. वहां से चार की पत्ती लूटने के साथ-साथ बागान में कब्जा भी कर ली थी. जिसके बाद बगान के प्रबंधक उमेश राजवंशी के लिखित आवेदन पर पोठिया थाना में 12 नामजद सहित दर्जनों अज्ञात के खिलाफ केश दर्ज कराया था.
न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए अपराधी
इसी मामले में शुक्रवार को पोठिया पुलिस ने किशनगंज बिहार बस स्टैंड के पास से नरेश हासदा और डिलु मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि इनके ऊपर और भी मामले चल रहे हैं. नरेश हासदा शुक्रवार को एक अन्य मामले में कोर्ट से बेल लेकर जा रहे थे. तभी बस स्टेंड के पास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद रातभर इन्हें सदर थाना में रखा गया. शनिवार सुबह उन्हें छुड़ाने के लिए स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर लिया. दिनभर चले इस हंगामें के बाद सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों गिरफ्तार अपराधियों का सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद शाम में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया.