किशनगंज: गुवाहाटी से बिहार के अलग-अलग जिले के 13 व्यक्ति मालगाड़ी में छिपकर किशनगंज पहुंचे. जिला प्रशासन ने सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए 13 लोगों को ट्रेन से उतारकर रविवार की देर शाम को जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं, गुवाहाटी से लॉकडाउन में किशनगंज पहुंचे लोगों ने बताया वो सभी आईआरसीटीसी के अंतर्गत ट्रेनों के पैंट्री में काम करते हैं. असुविधा होने पर मालगाड़ी में छिपकर बिहार पहुंचना पड़ा.
मालगाड़ी में छिपकर जा रहे थे मजदूर
जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को रविवार को सूचना मिली थी, कि कुछ लोग मालगाड़ी से गुवाहाटी से किशनगंज के रास्ते बिहार के अन्य जिलो में जा रहे हैं. जिसके बाद एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी और एसडीपीओ अनवर जवेद अंसारी रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेल पुलिस के सहयोग से लोगों को रोका गया. इसके बाद टीम बनाकर सभी को बारी-बारी से एम्बुलेंस से जांच के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया. गुवाहाटी से किशनगंज पहुंचे लोगों ने बताया कि लॉक डाउन के बाद उन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. काम बंद होने के बाद किसी तरह गुजर बसर चला.
'कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सतर्क'
कुछ दिनों बाद मकान मालिक के घर खाली करा देने पर कई दिनों तक प्लेटफार्म पर रहने के बाद गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से एक मालगाड़ी में छुपकर किसी तरह किशनगंज पहुंचे. वहीं, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. संदिग्ध लोगों के बारे में लगातार जानकारी ली जा रही है. ट्रेन से किशनगंज के रास्ते दूसरे जिलों में जा रहे कुछ लोगों के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद रेलवे पुलिस से सम्पर्क साधकर आवश्यक कार्रवाई की गई. साथ ही जिला चिकित्सा विभाग की निगरानी में सभी को फिलहाल क्वारंटाइन में रखा गया है.