किशनगंज: लुधियाना से 1260 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार शाम 5 बजे किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंच रही है. इसे लेकर जिला प्रशासन स्टेशन पर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. स्टेशन पर सिर्फ मुख्य द्वार ही खुला रहेगा. बाकी सभी प्रवेश और निकास द्वार को बंद कर दिया गया है.
सभी की होगी स्क्रीनिंग
स्टेशन परिसर को समय-समय पर सैनिटाइज किया जा रहा है. अतिरिक्त शौचालय और स्नानागार बनाए गए हैं. इसके अलावा प्रखंडवार स्टॉल लगाए गए हैं. प्रवासी ट्रेन से उतरने के बाद संबंधित स्टॉल पर जा कर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराएंगें, वहां उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. साथ ही ट्रेन से उतरते ही सभी के सामानों को सैनिटाइज किया जाएगा.
21 दिनों तक रहेंगे क्वॉरंटीन
सभी प्रखंडों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. स्टेशन से प्रखंडवार बस खोली जाएगी. जिसकी मदद से प्रवासी अपने प्रखंड मुख्यालय स्थित क्वॉरेंटीन सेंटर पहुंचेंगे. सरकार के निर्देश के अनुसार सभी को 21 दिनों तक क्वॉरेंटीन सेंटर में रहना है. वहां उनके रहने-खाने का समुचित इंतजाम किया गया है.