खगड़ियाः जिले में एक युवक का सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो वायरल (Photo With Weapons Viral On Social Media In Khagaria) हो रहा है. मामला गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत (Rampur Panchayat of Gogri Police Station Area) के फतेहपुर वार्ड नंबर-12 के मनोज पंडित के पुत्र महेश पंडित से जुड़ा बताया जा रहा है. इलाके के लोगों ने बताया कि रामपुर पंचायत का यह युवक फेसबुक पर फोटो डालकर लोगों में भय पैदा करने का प्रयास कर रहा है. यह मामला इलाके में चर्चा में है.
पढ़ें- सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ सेल्फी पोस्ट करने वाले 3 युवकों पर केस दर्ज, 2 गिरफ्तार
गोगरी थानाध्यक्ष ने मामले की जानकारी से किया इनकारः इलाके के लोगों ने बताया कि अवैध हथियार के साथ दिखने वाले इस युवक पर आये दिन अपने गांव और आसपास के गांवों में आपराधिक वारदातों में शामिल होने का आरोप लगता रहा है. वहीं गोगरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि अभी तक उन्होंने ऐसी तस्वीर नहीं देखी है. अगर ऐसा कोई मामला आता है तो हथियार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
हाल में पंचायत ने युवक से भरवाया था बांडः 5 अप्रैल को भी हथियार के साथ फोटो में दिखने वाले युवक का झगड़ा उसके पड़ोसी से हुआ था. इसके बाद रामपुर पंचायत के सरपंच नूर आलम ने दोनो पक्षों का विवाद पंचायती कर खत्म किया था. वहीं रामपुर पंचायत के सरपंच नूर आलम ने बताया कि युवक को कल एक झगड़े के मामले में बॉन्ड भरवाया गया था. उन्होंने बताया खुलेआम अवैध हथियार को सोशल मीडिया पर अपलोड करना उसके व्यवहार को दर्शाता है.
पढ़ें- जमुई: मां लक्ष्मी ट्रैवल्स के मालिक की हथियार के साथ फोटो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP