ETV Bharat / state

खगड़िया: प्रेम प्रसंग में सनकी युवक ने की महिला की हत्या, ग्रामीणों ने की पिटाई - youth killed woman in khagaria

सनकी युवक ने की महिला की हत्या कर दी जिसके बाद से गांव में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. थाने ले जाने के दौरान ही ग्रामीणों की भीड़ ने युवक पर हमला बोला दिया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया गया.

youth killed woman in khagaria
youth killed woman in khagaria
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 7:31 PM IST

खगड़िया: जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में एक सरफिरे युवक ने महिला की हत्या कर दी. घटना को प्रेम प्रसंग में अंजाम दिया गया है. युवक ने धारदार हथियार से 55 वर्षीय महिला का सर काट कर किया है. महिला की पहचान वीणा देवी के रुप में हुई है.

धारदार हथियार से महिला पर कई वार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मधेपुरा का रहने वाला अमित कुमार जबरन वीणा देवी की बेटी से शादी करना चाहता था. महिला लगातार इसका विरोध कर रही थी. इसके बाद ही इस घटना को अंजाम दिया गया. जब महिला गाय को चारा खिलाने घर से बाहर निकली, तब युवक ने धारदार हथियार से महिला पर कई वार कर दिए. इससे वीणा देवी की मौके पर ही मौत हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ग्रामीणों ने युवक पर बोला हमला
घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. थाने ले जाने के दौरान ही ग्रामीणों की भीड़ ने युवक पर हमला बोल दिया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया.

आरोपी ग्रामीणों पर भी कार्रवाई
फिलहाल आरोपी युवक अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. खगड़िया पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया की आरोपी युवक का इलाज चल रहा है. एक केस उसपर दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को भी नहीं बक्शा जाएगा. आरोपी युवक के फर्द बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

खगड़िया: जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में एक सरफिरे युवक ने महिला की हत्या कर दी. घटना को प्रेम प्रसंग में अंजाम दिया गया है. युवक ने धारदार हथियार से 55 वर्षीय महिला का सर काट कर किया है. महिला की पहचान वीणा देवी के रुप में हुई है.

धारदार हथियार से महिला पर कई वार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मधेपुरा का रहने वाला अमित कुमार जबरन वीणा देवी की बेटी से शादी करना चाहता था. महिला लगातार इसका विरोध कर रही थी. इसके बाद ही इस घटना को अंजाम दिया गया. जब महिला गाय को चारा खिलाने घर से बाहर निकली, तब युवक ने धारदार हथियार से महिला पर कई वार कर दिए. इससे वीणा देवी की मौके पर ही मौत हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ग्रामीणों ने युवक पर बोला हमला
घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. थाने ले जाने के दौरान ही ग्रामीणों की भीड़ ने युवक पर हमला बोल दिया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया.

आरोपी ग्रामीणों पर भी कार्रवाई
फिलहाल आरोपी युवक अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. खगड़िया पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया की आरोपी युवक का इलाज चल रहा है. एक केस उसपर दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को भी नहीं बक्शा जाएगा. आरोपी युवक के फर्द बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.