ETV Bharat / state

VIDEO: घर में हुआ झगड़ा तो रेल पुल के ऊपर चढ़ गया युवक, ऐसा दिखा नजारा.. - खगड़िया में रेल पुल पर चढ़ा युवक

बिहार के खगड़िया में एक युवक ने सभी के पसीने छुड़ा दिए. जान देने की धमकी देते हुए युवक कोसी नदी के ऊपर बने रेल पुल पर चढ़ गया. इस दौरान युवक ने कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Khagaria Viral Video) हो रहा है. जानें पूरा मामला..

Khagaria Viral Video
Khagaria Viral Video
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 6:24 PM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को फिल्म शोले की याद दिला दी. वीरू बसंती से शादी करने के लिए पानी की टंकी में चढ़ जाता है और मौसी और गांववालों को सुसाइड की धमकी देता है. खगड़िया के सहरसा-मानसी रेल खंड (Saharsa-Mansi Rail Line) के फनगो हाल्ट (Fango Halt) के पास कुछ ऐसा ही नजारा दिखा लेकिन यहां युवक बसंती के लिए नहीं बल्कि पारिवारिक कलह के चलते ऊंचाई (Youth Climbed On Rail Bridge In Khagaria) पर जा पहुंचा था. इस दौरान घंटों युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पढ़ें- 60 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ा व्यक्ति, फिर लगाई छलांग, देखें VIDEO

घरेलू कलह से परेशान युवक जान देने के लिए पुल पर चढ़ा: दरअसल फनगो गांव के पास कोसी नदी पर बने रेल पुल के ऊपर चढ़कर एक युवक हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक करता रहा. युवक की पहचान धनछर गांव निवासी लक्ष्मण के रूप में हुई है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक बार बार नदी में कूदने का बात कह रहा है. स्थानीय लोगों के द्वारा उसे रोका जा रहा है. पुल से नीचे उतरने को लेकर तरत तरह के प्रलोभन भी युवक को लोग दे रहे हैं. यहां तक की रुपया देने का भी प्रलोभन दिया जा रहा है लेकिन युवक पुल पर खड़ा ही रहता है.

घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा: वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुल के ऊपर लक्ष्मण खड़ा है और नीचे से ट्रेनें अपनी रफ्तार से गुजर रही हैं. वहीं अगर थोड़ी भी चूक होती तो युवक सीधे कोसी नदी में गिर सकता था. आस-पास इकट्ठा लोग अनहोनी की आशंका से भयभीत होकर बार-बार युवक को नीचे आने के लिए कह रहे थे लेकिन युवक किसी की बात नहीं मानता है और पुल के ऊपर ही खड़ा रहता है.

मान-मनौव्वल बाद उतरा नीचे: रेल पुल के बगल में बने सड़क पुल पर लोग घंटो युवक का तमाशा देखते रहे. काफी मशक्कत और मान मनौवल के बाद युवक का गुस्सा शांत हुआ. उसके बाद लक्ष्मण पुल के ऊपर से नीचे उतार गया लेकिन घंटों की इस नौटंकी से लोग परेशान रहे.

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को फिल्म शोले की याद दिला दी. वीरू बसंती से शादी करने के लिए पानी की टंकी में चढ़ जाता है और मौसी और गांववालों को सुसाइड की धमकी देता है. खगड़िया के सहरसा-मानसी रेल खंड (Saharsa-Mansi Rail Line) के फनगो हाल्ट (Fango Halt) के पास कुछ ऐसा ही नजारा दिखा लेकिन यहां युवक बसंती के लिए नहीं बल्कि पारिवारिक कलह के चलते ऊंचाई (Youth Climbed On Rail Bridge In Khagaria) पर जा पहुंचा था. इस दौरान घंटों युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पढ़ें- 60 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ा व्यक्ति, फिर लगाई छलांग, देखें VIDEO

घरेलू कलह से परेशान युवक जान देने के लिए पुल पर चढ़ा: दरअसल फनगो गांव के पास कोसी नदी पर बने रेल पुल के ऊपर चढ़कर एक युवक हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक करता रहा. युवक की पहचान धनछर गांव निवासी लक्ष्मण के रूप में हुई है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक बार बार नदी में कूदने का बात कह रहा है. स्थानीय लोगों के द्वारा उसे रोका जा रहा है. पुल से नीचे उतरने को लेकर तरत तरह के प्रलोभन भी युवक को लोग दे रहे हैं. यहां तक की रुपया देने का भी प्रलोभन दिया जा रहा है लेकिन युवक पुल पर खड़ा ही रहता है.

घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा: वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुल के ऊपर लक्ष्मण खड़ा है और नीचे से ट्रेनें अपनी रफ्तार से गुजर रही हैं. वहीं अगर थोड़ी भी चूक होती तो युवक सीधे कोसी नदी में गिर सकता था. आस-पास इकट्ठा लोग अनहोनी की आशंका से भयभीत होकर बार-बार युवक को नीचे आने के लिए कह रहे थे लेकिन युवक किसी की बात नहीं मानता है और पुल के ऊपर ही खड़ा रहता है.

मान-मनौव्वल बाद उतरा नीचे: रेल पुल के बगल में बने सड़क पुल पर लोग घंटो युवक का तमाशा देखते रहे. काफी मशक्कत और मान मनौवल के बाद युवक का गुस्सा शांत हुआ. उसके बाद लक्ष्मण पुल के ऊपर से नीचे उतार गया लेकिन घंटों की इस नौटंकी से लोग परेशान रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.