पटना/खगड़िया: लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे कई प्रवासी मजदूर स्पेशल ट्रेनों से अपने राज्यों में पहुंचने लगे हैं. लेकिन इस बीच गुरुवार की सुबह करीब 222 मजदूरों को लेकर खगड़िया जंक्शन से एक ट्रेन तेलंगना के लिए रवाना हुई.
बताया जाता है कि स्पेशल ट्रेन से जानेवाले सभी मजदूर बिहार के खगड़िया जिले के हैं. ये सभी लिंगमपल्ली में राइस मिल में काम करते थे और होली के समय ही खगड़िया आए थे. इन मजदूरों को तेलंगाना के लिंगमपल्ली के राईस मिल में काम करने के लिए बुलाया गया है. तेलंगाना सरकार ने खुद इनका किराया दिया है, ताकि काम प्रभावित न हो.
सुमो ने की पुष्टि
इस पर सियासी घमासान मचा तो राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने स्पष्ट कर दिया कि खगड़िया से 222 मजदूर तेलंगाना के लिए विशेष ट्रेन के जरिए रवाना हुए हैं. उन्होंने कहा कि, तेलंगाना सरकार के अनुरोध पर खगड़िया से 222 मजदूर चावल मिलों में काम करने गये हैं.
तेजस्वी: 'मजदूरों को ट्रेन द्वारा तेलंगाना क्यों भेजा गया है?'
इस बीच, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से पूछा है कि क्या ये सरकार की जानकारी में हुआ है. क्या माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बताएंगे कि कल रात बिहार के खगड़िया से लगभग 250-300 मज़दूरों को ट्रेन द्वारा तेलंगाना क्यों भेजा गया है? क्या यह मामला आपके संज्ञान में है?
डीएम ने क्या कहा
खगड़िया के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा कि जो मजदूर जाने को इच्छुक थे उन्हें भेजा गया है. जो नहीं जाना चाहते थे, उन्हें नहीं भेजा गया है.