खगड़िया: जिले में एक तरफ गंगा और गंडक नदी में आए बाढ़ से जहां डेढ़ लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित है. वहीं कुछ दिन पहले हुए भारी बारिश के चलते स्थिति और भी खराब हो गई है. बारिश और बाढ़ के चलते कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. जिसकी वजह से जिला प्रशासन ने लोगों को आने-जाने के लिए नाव की सुविधा उपलब्ध कराई है.
पानी से आ रही दुर्गंध
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी की कोई व्यवस्था ना होने के चलते बाढ़ जैसे हालातों से छुटकारा मिलने में महीनों लग सकते हैं. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी गंदे पानी से आ रहे दुर्गंध के चलते हो रही है. जिसकी वजह से बीमारियां भी हो सकती है. वहीं लोगों ने कहा कि दुर्गा-पूजा का समय है और लोग घर से निकलकर मंदिर तक पूजा करने के लिए नहीं जा पा रहे हैं.
नाव की सुविधा कराई उपलब्ध
शहर के राजेन्द्र नगर, चित्रगुप्त नगर और कृष्णा नगर की 5 हजार से ज्यादा की आबादी बारिश के पानी से प्रभावित है. यहां के लोगों को घर से बाहर निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने यहां के लोगों को आने-जाने के लिए नाव की सुविधा उपलब्ध कराई है.
बीमारियां फैलने का बढ़ रहा खतरा
वहीं एसडीआरएफ की टीम भी जरूरतमंद तक पहुंचकर हर संभव मदद करने का प्रयास कर रही है. एक सप्ताह से बारिश का पानी जमा होने के चलते पानी काला हो गया है. उसमें से काफी दुर्गंध आ रही है. स्थानीय महिला ने कहा कि बारिश के पानी के चलते बीमारियां फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है. वहीं दुर्गा पूजा होने के बावजूद हमलोग पांच दिनों से घर के जरूरी सामान लेने के लिए बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.
पंपसेट से निकाला जा रहा पानी
एसडीएम धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि शहर में जहां अत्यधिक जलजमाव है. वहां कनेक्टिविटी के लिए नाव उपलब्ध कराया गया है. साथ ही पानी निकालने के लिए पंपसेट भी चलाया जा रहा है और महामारी से बचने के लिए नगर परिषद को ब्लीचिंग के छिड़काव का आदेश दिया गया है.