ETV Bharat / state

विवेक ठाकुर को राज्यसभा टिकट दिए जाने पर बोले विनोद नारायण झा, 'अपनी मेहनत से पाई टिकट'

author img

By

Published : Mar 13, 2020, 9:26 PM IST

भाजपा के कोटे से राज्यसभा के लिए सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को टिकट को टिकट दिए जाने पर विपक्ष ने पार्टी पर वंशवाद के आरोप लगाए. जिसके बाद लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद कुमार झा ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि विवेक ठाकुर 24 साल से बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. पार्टी ने उनको टिकट उनकी मेहनत और काबिलियत के कारण दिया है.

विनोद नारायण झा
विनोद नारायण झा

खगड़िया: राज्यसभा के लिए इस बार भाजपा कोटे से सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को टिकट दिया गया है. इसको लेकर सूबे कि सियासत में काफी उबाल है. इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियों ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वंशवाद का आरोप लगाने वाली पार्टी खुद वंशवाद को बढ़ावा दे रही है.

'भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता है विवेक'
वहीं, विपक्ष के इस सवाल पर पलटवार करते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद कुमार झा ने कहा कि विवेक ठाकुर 24 साल से बीजेपी के सक्रिय कार्यकता हैं. पार्टी ने उनको टिकट उनकी मेहनत और काबिलियत के कारण दिया है. भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के हक को कभी नजरअंदाज नहीं करती है.

पेश है एक रिपोर्ट

'पेय जल के लिए 780 करोड़ की राशि'
बता दें कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद कुमार झा जिले में एक कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. मौके पर ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए कहा कि खगड़िया के 18 सौ 58 वार्ड में पीएचईडी विभाग की ओर से 'हर घर नल जल योजना' पर काम चल रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'अप्रैल महीने तक हर घर में पेय जल'
उन्होंने कहा कि साल के अप्रैल महीने तक हर घर में आयरण मुक्त जल मिलने लगेगा. इसके लिए बिहार सरकार ने सिर्फ खगड़िया जिले के लिए 780 करोड़ रुपये जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि आज से 15 साल पहले मेरे विभाग का बजट सिर्फ 40 करोड़ रुपया हुआ करता था. लेकिन सीएम नीतीश ने जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए केवल एक जिले के लिए 7 सौ करोड़ से ज्यादा राशि जारी किया है.

खगड़िया: राज्यसभा के लिए इस बार भाजपा कोटे से सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को टिकट दिया गया है. इसको लेकर सूबे कि सियासत में काफी उबाल है. इस मामले को लेकर विपक्षी पार्टियों ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वंशवाद का आरोप लगाने वाली पार्टी खुद वंशवाद को बढ़ावा दे रही है.

'भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता है विवेक'
वहीं, विपक्ष के इस सवाल पर पलटवार करते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद कुमार झा ने कहा कि विवेक ठाकुर 24 साल से बीजेपी के सक्रिय कार्यकता हैं. पार्टी ने उनको टिकट उनकी मेहनत और काबिलियत के कारण दिया है. भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के हक को कभी नजरअंदाज नहीं करती है.

पेश है एक रिपोर्ट

'पेय जल के लिए 780 करोड़ की राशि'
बता दें कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद कुमार झा जिले में एक कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. मौके पर ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए कहा कि खगड़िया के 18 सौ 58 वार्ड में पीएचईडी विभाग की ओर से 'हर घर नल जल योजना' पर काम चल रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'अप्रैल महीने तक हर घर में पेय जल'
उन्होंने कहा कि साल के अप्रैल महीने तक हर घर में आयरण मुक्त जल मिलने लगेगा. इसके लिए बिहार सरकार ने सिर्फ खगड़िया जिले के लिए 780 करोड़ रुपये जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि आज से 15 साल पहले मेरे विभाग का बजट सिर्फ 40 करोड़ रुपया हुआ करता था. लेकिन सीएम नीतीश ने जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए केवल एक जिले के लिए 7 सौ करोड़ से ज्यादा राशि जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.