खगड़िया: बिहार के खगड़िया में मध्य विद्यालय सन्हौली के (Headmaster beaten up in Khagaria) प्रधानाध्यापक की पिटाई का मामला सामने आया है. दरअसल खगड़िया विद्यालय से शिक्षक को विरमित करने और महिला शिक्षिका से बदसलूकी को लेकर ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक से मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद घायल प्रधानाध्यापक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें : Khagaria Mini gun factory: एसटीएफ की छापेमारी में भारी मात्रा में हथियार बरामद, दो गिरफ्तार
नगर परिषद सभापति के पति ने की मारपीट: घटना के संबंध में प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेश पर अपने विद्यालय की एक शिक्षिका को विरमित किया था. इसी बात को लेकर नगर परिषद सभापति के पति ज्योतिष मिश्रा ने उनके साथ मारपीट की है. मारपीट में शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह भी शामिल थे. प्रधानाध्यापक ने कहा कि उनको हथियार का भी भय दिखाया गया. हालांकि उन्होंने इस मामले में अपने ऊपर महिला शिक्षिका से बदसलूकी के लगे आरोप को निराधार बताया है.
"वरीय अधिकारी के आदेश पर अपने विद्यालय की एक शिक्षिका को विरमित किया था. नप सभापति के पति ने दबंगई दिखाते हुए मारपीट की है. महिला शिक्षिका से बदसलूकी का आरोप बेबुनियाद है." -रंजीत कुमार,प्रधानाध्यापक
दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग: इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व नगर सभापति सह वरीय राजद नेता मनोहर कुमार यादव ने अस्पताल पहुंच कर घायल प्रधानाध्यापक से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली. मौके पर उन्होंने बताया कि शिक्षक के साथ ऐसी घटना निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि घटना के दोषियों पर कार्रवाई की जाय.
"विरमित शिक्षिका ने छह मार्च को पूर्व नगर परिषद कार्यालय में गुहार लगाने आयी थी. प्रधानाध्यापक ट्रांसफर के नाम पर प्रताड़ित कर रहा है. उस दिन स्कूल बंद था. शुक्रवार को शिक्षिका का फोन आया. मैं जब स्कूल पहुंचा तो प्रधानाध्यापक गुस्सा गये. महिला शिक्षिका रोने लगी तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. महिला शिक्षिका की बात सुनकर ग्रामीण गुस्से में आ गये और प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट करने लगे. किसी तरह शिक्षक मनीष प्रधानाध्यापक को अस्पताल में भर्ती कराया नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी." -ज्योतिष मिश्रा, नगर सभापति के पति