खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में शिक्षा विभाग और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्यायवाची शब्द बन गए हैं. अब स्कूलों में छात्रों से अवैध वसूली की तस्वीर सामने आई है. बेलदौर प्रखंड के एक सरकारी विद्यालय में प्रैक्टिकल के नाम पर छात्रों से पैसे वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Illegal Recovery From Students In Khagaria) हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद डीएम ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई का आदेश जारी किया है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: पैसे दे दो.. प्रैक्टिकल में नंबर ले लो! 'गारंटी ठोक के अंक देते है बाबू.. विश्वास नहीं हो तो मोबाइल..'
बताया जाता है कि यह वीडियो बेलदौर के गांधी इंटर विद्यालय का है. जहां इंटर में प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर देने के नाम पर परीक्षार्थियों से जबरन रुपये वसुले जा रहे हैं. यहां भ्रष्टाचार में सिर्फ कर्मचारी ही नहीं बल्कि शिक्षक भी संलिप्त हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में टीचर खुद छात्रों से पैसे मांगते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें - बंदूक लेकर पढ़ाते शिक्षक का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें - Video: ये है प्रोफेसर साहब का खुल्लम ऑफर.. 200 रुपये दो.. प्रैक्टिकल में नबर बढ़ाओ
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्र लाइन में लगकर टीचर को रुपये दे रहे हैं और उनका नाम भी लिखा जा रहा है. प्रैक्टिकल में नंबर देने के नाम पर एक हजार रुपये लिए जा रहे हैं. साथ ही अच्छे नंबर देने का भरोसा भी दिलाया जा रहा है. हलांकि वीडियो वायरल होने के बाद खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष ने इस मामले की जांच का आदेश शिक्षा विभाग के अधिकारी को दिया है.
नोट - ETV भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP