ETV Bharat / state

Khagaria News: प्रशासन के नुमाइंदों ने लावारिस लाश को नदी में फेंका, 'कफन चोर' का देखें VIDEO - लावारिस शव को नदी में फेंकने का वीडियो

खगड़िया में लावारिस शव के दाह संस्कार पर एक बार फिर खगड़िया जिले की प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खुल गयी है. दो लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने के बजाय घसीट कर नदी में फेंकने का वीडियो वायरल (viral video in khagaria) हो रहा है. इस बाबत जब वरीय अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गयी तो वो अंजान बन गए. पढ़ें विस्तार से.

लावारिस लाश को गंगा में फेंका.
लावारिस लाश को गंगा में फेंका.
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 7:26 PM IST

लावारिस लाश को गंडक में फेंका.

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के मानसी और पसराहा थाना क्षेत्रों में मिले अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार करने की जगह स्वास्थ्य विभाग कर्मी और सम्बंधित थानों के चौकीदारों ने NH 31 के बगल में गंडक नदी में फेंक (Unclaimed dead body thrown into river in Khagaria) दिया. इस बाबत चौकीदार ने कहा पोस्टमार्टम के बाद उनकी जिम्मेदारी समाप्त हो जाती है. प्रशासन की इस अमानवीय करतूत का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Khagaria crime news: जेल से बाहर आये देवर ने भाभी के साथ खेली 'खून की होली', गोली मारकर की हत्या

क्या है वीडियो मेंः वीडियो कब का है, इसका पता नहीं चल सका है. वीडियो में दिख रहा है कि लावारिस शव को घसीट कर नदी में फेंका जा रहा है. यह वीडियो संसारपुर घाट का बताया जाता है. अस्पताल के सफाई कर्मी और चौकीदार मिलकर दो शवों को गंडक नदी में प्रवाहित कर रहे हैं. Etv Bharat वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. बता दें कि 14 मार्च को मानसी थाना क्षेत्र में ट्रेन से गिरकर तथा 13 मार्च की रात पसराहा में एनएच 31 पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी थी.

सरकारी प्रवाधान का उल्लंघनः पूरा मामला कफन के पैसा चुराने वाला बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार लावारिस शवों को सम्मान और पूरे विधि विधान के साथ दाह संस्कार कराये जाने का प्रावधान है. जिसके लिए भुगतान भी किया जाता है. लेकिन, इसका उल्लंघन हो रहा है. विभागीय सूत्रों के अनुसार दाह संस्कार के पैसे देने का प्रावधान तो है, लेकिन फंड ही नहीं आ रहा है. जिस वजह से शव को इस तरह नदी में फेंक दिया जाता है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाः इस बाबत जब वरीय अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गयी तो वो अंजान बन गए. बहरहाल इतना तय है कि सरकारी नुमाइंदों की यह करतूत अमानवीय है. लोगों की मानें तो ऐसी दर्जनों घटनाएं खगड़िया में घट चुकी है, जब लावारिस लाश को नदी में फेंक दिया जाता है.

लावारिस लाश को गंडक में फेंका.

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के मानसी और पसराहा थाना क्षेत्रों में मिले अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार करने की जगह स्वास्थ्य विभाग कर्मी और सम्बंधित थानों के चौकीदारों ने NH 31 के बगल में गंडक नदी में फेंक (Unclaimed dead body thrown into river in Khagaria) दिया. इस बाबत चौकीदार ने कहा पोस्टमार्टम के बाद उनकी जिम्मेदारी समाप्त हो जाती है. प्रशासन की इस अमानवीय करतूत का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Khagaria crime news: जेल से बाहर आये देवर ने भाभी के साथ खेली 'खून की होली', गोली मारकर की हत्या

क्या है वीडियो मेंः वीडियो कब का है, इसका पता नहीं चल सका है. वीडियो में दिख रहा है कि लावारिस शव को घसीट कर नदी में फेंका जा रहा है. यह वीडियो संसारपुर घाट का बताया जाता है. अस्पताल के सफाई कर्मी और चौकीदार मिलकर दो शवों को गंडक नदी में प्रवाहित कर रहे हैं. Etv Bharat वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. बता दें कि 14 मार्च को मानसी थाना क्षेत्र में ट्रेन से गिरकर तथा 13 मार्च की रात पसराहा में एनएच 31 पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी थी.

सरकारी प्रवाधान का उल्लंघनः पूरा मामला कफन के पैसा चुराने वाला बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार लावारिस शवों को सम्मान और पूरे विधि विधान के साथ दाह संस्कार कराये जाने का प्रावधान है. जिसके लिए भुगतान भी किया जाता है. लेकिन, इसका उल्लंघन हो रहा है. विभागीय सूत्रों के अनुसार दाह संस्कार के पैसे देने का प्रावधान तो है, लेकिन फंड ही नहीं आ रहा है. जिस वजह से शव को इस तरह नदी में फेंक दिया जाता है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाः इस बाबत जब वरीय अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गयी तो वो अंजान बन गए. बहरहाल इतना तय है कि सरकारी नुमाइंदों की यह करतूत अमानवीय है. लोगों की मानें तो ऐसी दर्जनों घटनाएं खगड़िया में घट चुकी है, जब लावारिस लाश को नदी में फेंक दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.