खगड़ियाः जिले के पौरा थाना क्षेत्र के मैरा धार में नहाने के दौरान 2 बच्चियों की डूबने से मौत (Many Children Drown in Khagaria ) हो गयी. दोनों बच्चियां पैरा गांव के अलग-अलग परिवार की हैं. डूबने की जानकारी मिलने के बाद धार के पास मौजूद ग्रामीणों ने बच्चियां को बाहर निकाला, लेकिन इससे पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें- होली के बाद नहाने गए 3 युवक नहर में डूबे, 2 की मौत.. तीसरे की तलाश जारी
पंचायत समिति सदस्य की पोती की भी हुई मौतः हादसे की शिकार एक बच्ची पंचायत समिति सदस्य चंदर सदा की पोती थी और दूसरी बच्ची दसरथ सदा की बेटी बतायी जा रही है. घटना की जानकारी के बाद पौरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है. बच्चियों की मौत पर पुलिस की ओर से यूडी केस दर्ज किया गया है.
घटना के बाद से पीड़ितों के घर कोहरामः घटना के बाद से पीड़ित परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि होली के बाद कई बड़े और बच्चे नहाने के लिए गये थे. ज्यादतर लोग सुबह 9 से 10 बजे के बीच नहाने गये थे. लेकिन ये दोनों बच्चियां बाद में गयी. अचानक से दोनों गहरे पानी में चली गयी और यह दुखद हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें- जहानाबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे छात्र का 21 घंटे बाद मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP