खगड़िया: जिले के पसराहा एनएच-31 पर तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो पर सवार एक महिला और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकी दूसरे बच्चे की हालत गंभीर बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : खगड़िया: स्टेशन रोड और मेन रोड में दो दुकानें सील, लॉकडाउन उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई
ट्रक ड्राइवर मौके से फरार
घायल बच्चे अपना नाम दिलखुश कुमार है. बच्चा अपना पता नवगछिया जीरो माइल बता रहा है. हादसे के बाद ट्रक ड्रावर मौके से फरार हो गया. ऑटो ड्राइवर भी फरार बताया जाता है.
इसे भी पढ़ें : खगड़िया में ब्लैक फंगस से पहली मौत, पटना एम्स और पीएमसीएच में हुआ था इलाज