ETV Bharat / state

IMES में नौकरी के नाम पर राजस्थान के युवकों से लाखों की ठगी, 2 गिरफ्तार - IMES में नौकरी

रांची में आर्मी की नौकरी देने के नाम पर राजस्थान के युवकों से ठगी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है. ये आरोपी खगड़िया जिले के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
ईटीवी भारत की रिपोर्ट
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 8:53 PM IST

पटना/रांचीः झारखंड में एक बार फिर से बेरोजगार युवकों के साथ ठगी की गई. दरअसल, खगड़ीया के कुछ युवकों ने रांची में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस नौकरी के नाम पर राजस्थान के कई युवकों से लाखों रुपये की ठगी कर ली. हालांकि, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 शातिर ठगों को धर-दबोचा है.

'राजस्थान के युवकों को बनाया निशाना'
इस मामले में झारखंड पुलिस ने बताया कि बिहार के दो युवकों ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में नौकरी के नाम पर राजस्थान के रहने वाले श्रवण कुमार से 3 लाख 75 हजार रुपये की ठगी की थी. इस मामले में खगड़िया के रहने वाले दीपक कुमार और गोपालगंज के दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'झारखंड के चुटिया थाने में मामला दर्ज'
पुलिस ने कहा कि राजस्थान के रहने वाले युवक श्रवण कुमार ने चुटिया थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार किया. बता दें कि ठगी के शिकार युवक ने अपने आवेदन में पुलिस से कहा कि राजस्थान में उसकी मुलाकात बिहार के दिलीप कुमार नाम के एक शख्स से हुई थी. उसने आर्मी इंजीनियरिंग सर्विस में नौकरी के नाम पर युवकों के एक फॉर्म भरने को दिया और कहा इसके लिए चार लाख रुपये लगेंगे. नौकरी के नाम पर वे ठगों के झांसे में आ गए.

रवि ठाकुर, झारखंड पुलिस
रवि ठाकुर, झारखंड पुलिस

महीनों गुजरने के बाद भी नहीं मिली नौकरी
इस बाबत पीड़ित युवक ने बताया कि पैसे देने के 4 महीने बाद भी जब ज्वाइनिंग लेटर नहीं आया तो उसे मामले पर शक हुआ. जिसके बाद वे लोग रांची पहुंचे और स्थानीय और चुटिया पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. इसी दौरान ठगों ने बाकी बचे 25 हजार रूपये की मांग की. फोन आने के बाद पीड़ित युवक ने मामले की जानकारी चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर को दी. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपी ठगों को गिरफ्तार किया.

मामले पर चुटिया थाना प्रभारी ने बताया कि आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर दीपक और दिलीप नामक युवक पहले भी कई युवकों से ठगी कर चुके हैं. फिलहाल गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है. जल्द ही कुछ अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी होगी.

पटना/रांचीः झारखंड में एक बार फिर से बेरोजगार युवकों के साथ ठगी की गई. दरअसल, खगड़ीया के कुछ युवकों ने रांची में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस नौकरी के नाम पर राजस्थान के कई युवकों से लाखों रुपये की ठगी कर ली. हालांकि, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 शातिर ठगों को धर-दबोचा है.

'राजस्थान के युवकों को बनाया निशाना'
इस मामले में झारखंड पुलिस ने बताया कि बिहार के दो युवकों ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में नौकरी के नाम पर राजस्थान के रहने वाले श्रवण कुमार से 3 लाख 75 हजार रुपये की ठगी की थी. इस मामले में खगड़िया के रहने वाले दीपक कुमार और गोपालगंज के दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'झारखंड के चुटिया थाने में मामला दर्ज'
पुलिस ने कहा कि राजस्थान के रहने वाले युवक श्रवण कुमार ने चुटिया थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार किया. बता दें कि ठगी के शिकार युवक ने अपने आवेदन में पुलिस से कहा कि राजस्थान में उसकी मुलाकात बिहार के दिलीप कुमार नाम के एक शख्स से हुई थी. उसने आर्मी इंजीनियरिंग सर्विस में नौकरी के नाम पर युवकों के एक फॉर्म भरने को दिया और कहा इसके लिए चार लाख रुपये लगेंगे. नौकरी के नाम पर वे ठगों के झांसे में आ गए.

रवि ठाकुर, झारखंड पुलिस
रवि ठाकुर, झारखंड पुलिस

महीनों गुजरने के बाद भी नहीं मिली नौकरी
इस बाबत पीड़ित युवक ने बताया कि पैसे देने के 4 महीने बाद भी जब ज्वाइनिंग लेटर नहीं आया तो उसे मामले पर शक हुआ. जिसके बाद वे लोग रांची पहुंचे और स्थानीय और चुटिया पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. इसी दौरान ठगों ने बाकी बचे 25 हजार रूपये की मांग की. फोन आने के बाद पीड़ित युवक ने मामले की जानकारी चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर को दी. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपी ठगों को गिरफ्तार किया.

मामले पर चुटिया थाना प्रभारी ने बताया कि आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर दीपक और दिलीप नामक युवक पहले भी कई युवकों से ठगी कर चुके हैं. फिलहाल गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है. जल्द ही कुछ अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी होगी.

Intro:रांची में बैठकर मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में नौकरी के नाम पर राजस्थान के कई लोगों से ठगी की जा रही थी मामले से जुड़ी शिकायत आने के बाद रांची की छुट्टियां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी का धंधा चलाने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा है.

बिहार के खगड़िया के रहने वाले दीपक कुमार और गोपालगंज के रहने वाले दिलीप कुमार को मिलिट्री इंजीनियर सर्विस के नाम पर लाखों रुपए ठगने के आरोप में पुलिस ने धर दबोचा है. राजस्थान के रहने वाले श्रवण कुमार ने रांची के चुटिया थाने में 3.75 लाख की ठगी का मामला दर्ज करवाया था. श्रवण कुमार ने अपने दिए आवेदन में बताया कि राजस्थान में दिलीप कुमार नाम के एक शख्स से उनकी मुलाकात हुई थी. उसने यह बताया कि वह और उसका दोस्त दीपक रांची में रहते हैं और उनकी अच्छी पहचान आर्मी के अधिकारियों से है. अगर किसी को आर्मी इंजीनियरिंग सर्विस में नौकरी चाहिए तो वह दिलवा सकते हैं. श्रवण दिलीप के झांसे में आ गए और अपने चार साथियों के साथ रांची पहुंचे जहां पर उन्हें दिलीप और दीपक ने एक फॉर्म भरने को दिया और कहा कि इसके लिए चार लाख रुपए लगेंगे. जिसके बाद श्रवण ने अपने साथियों के साथ लाए गए 3.75 लाख दिलीप को दे दिए.

4 महीने गुजरने के बाद भी नहीं मिली नौकरी

पैसे देने के 4 महीने गुजरने के बाद भी श्रवण को आर्मी इंजरिंग सर्विस में नौकरी नहीं मिली .वह लगातार दीपक और दिलीप से फोन के माध्यम से यह पूछा करते थे कि आखिर ज्वाइनिंग लेटर कब आएगा. इस पर दोनों आज और कल कह कर मामले को टाल देते थे. कुछ दिनों बाद दोनों ने श्रवण का फोन उठाना भी बंद कर दिया जिसके बाद श्रवण भैया समझ आ गया कि वे लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं.

रांची आकर चुटिया पुलिस को बताई आपबीती दर्ज करवाया मामला

श्रवन इसी बीच रांची पहुंचे और चुटिया पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और थाने में दीपक और दिलीप के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करवाई. इसी बीच एक दिन श्रवण को दीपक का फोन आया और उसने कहा कि बाकी बचे 25 हजार अगर में दे देते हैं तो उनके पास जॉइनिंग लेटर पहुंच जाएगा. इस बात की जानकारी श्रवण ने तुरंत चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर को दी.

25 हजार के चक्कर मे हुए गिरफ्तार

चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर में श्रवण के माध्यम से बकाया पैसे लेने के लिए दीपक और दिलीप को बुलाया. वहां पहले से ही चुटिया थाने की टीम सादे लिबास में पहुंची हुई थी. जैसे ही दीपक और दिलीप पैसे लेने पहुंचे उन्हें धर दबोचा गया. चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि दिलीप और दीपक आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी कर चुके हैं उनसे पूछताछ की जा रही है और इस रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं उनका पता लगाया जा रहा है.

बाइट - रवि ठाकुर ,थाना प्रभारी, चुटिया थाना रांची


Body:1


Conclusion:2
Last Updated : Feb 2, 2020, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.