पटना/रांचीः झारखंड में एक बार फिर से बेरोजगार युवकों के साथ ठगी की गई. दरअसल, खगड़ीया के कुछ युवकों ने रांची में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस नौकरी के नाम पर राजस्थान के कई युवकों से लाखों रुपये की ठगी कर ली. हालांकि, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 शातिर ठगों को धर-दबोचा है.
'राजस्थान के युवकों को बनाया निशाना'
इस मामले में झारखंड पुलिस ने बताया कि बिहार के दो युवकों ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में नौकरी के नाम पर राजस्थान के रहने वाले श्रवण कुमार से 3 लाख 75 हजार रुपये की ठगी की थी. इस मामले में खगड़िया के रहने वाले दीपक कुमार और गोपालगंज के दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
'झारखंड के चुटिया थाने में मामला दर्ज'
पुलिस ने कहा कि राजस्थान के रहने वाले युवक श्रवण कुमार ने चुटिया थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार किया. बता दें कि ठगी के शिकार युवक ने अपने आवेदन में पुलिस से कहा कि राजस्थान में उसकी मुलाकात बिहार के दिलीप कुमार नाम के एक शख्स से हुई थी. उसने आर्मी इंजीनियरिंग सर्विस में नौकरी के नाम पर युवकों के एक फॉर्म भरने को दिया और कहा इसके लिए चार लाख रुपये लगेंगे. नौकरी के नाम पर वे ठगों के झांसे में आ गए.
महीनों गुजरने के बाद भी नहीं मिली नौकरी
इस बाबत पीड़ित युवक ने बताया कि पैसे देने के 4 महीने बाद भी जब ज्वाइनिंग लेटर नहीं आया तो उसे मामले पर शक हुआ. जिसके बाद वे लोग रांची पहुंचे और स्थानीय और चुटिया पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. इसी दौरान ठगों ने बाकी बचे 25 हजार रूपये की मांग की. फोन आने के बाद पीड़ित युवक ने मामले की जानकारी चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर को दी. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपी ठगों को गिरफ्तार किया.
मामले पर चुटिया थाना प्रभारी ने बताया कि आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर दीपक और दिलीप नामक युवक पहले भी कई युवकों से ठगी कर चुके हैं. फिलहाल गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है. जल्द ही कुछ अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी होगी.