पटनाः सिक्किम में शुक्रवार को हुए एक सड़क हादसे (Sikkim Road Accident) में सेना के 16 जवानों की मौत हो गयी. इनमें बिहार के भी दो जवान शहीद (army man of bihar martyr in Sikkim Road Accident) हो गये हैं. जिनमें, आरा के निवासी नायक प्रमोद सिंह और खगड़िया के निवासी नायब सूबेदार चंदन कुमार मिश्र की हादसे में जान चली गयी. जानकारी के मुताबिक दोनों का शवों बागडोगरा होते हुए पटना एयरपोर्ट लाया जाएगा, जहां से उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- नालंदा का CRPF जवान नक्सली मुठभेड़ में शहीद, तिरंगे में लिपटकर पैतृक गांव लाया जा रहा पार्थिव शरीर
चंदन के गांव में मातमः नॉर्थ सिक्किम में सेना का एक वाहन खाई में गिर जाने के कारण शहीद हुए जवान JCO चंदन कुमार मिश्र, पिता डॉ दिनेश मिश्रा के घर परबत्ता प्रखंड के दरियापुर भेलवा पंचायत के नयागांव पंचखुट्टी खगड़िया के रहने वाले थे, हादसे की सूचना के साथ ही गांव में मातम पसरा हुआ है. शहीद के छोटे भाई सिक्कम के लिए रवाना हो गए हैं. चंदन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सिक्किम में ही रहते थे. पैतृक घर पर उनके माता-पिता रहते हैं, जिन्हें इस घटना की जानकारी नहीं दी गई है. सिर्फ बस दुर्घटना की जानकारी माता-पिता को प्रारंभिक रूप से दी गई है. स्थानीय लोगों की मानें तो वृद्ध होने के कारण बेटे की शहादत की खबर सुनते ही उनके साथ कोई दुर्घटना ना हो जाए, इसको लेकर लोग काफी डरे हुए हैं. वही चंदन की शहादत की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
"चंदन बचपन से ही मिलनसार स्वभाव का था और पूरे गांव के लोग उसे बहुत चाहते थे. चंदन के फौज में जाने के बाद उससे प्रेरणा लेकर गांव के कई युवक फौज में शामिल हुए हैं. उसकी शहादत की खबर से हमलोग काफी आहत हैं"- राजेश,शहीद का मित्र
16 सैन्य कर्मी हुए शहीदः आपको बता दें कि ये हादसा उत्तर सिक्किम के जेमा में हुआ था. हादसे में सेना के तीन जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत 16 सैन्य कर्मी शहीद गए थे. चुंगथांग इलाके की पुलिस ने कहा कि सेना का ट्रक 20 लोगों के साथ सीमा चौकियों की ओर जा रहा था. जेमा में ही एक मोड़ पर वह सड़क से उतर गया और खाई में नीचे गिर गया. ट्रक चत्तेन से सुबह रवाना होकर थांगू की ओर जा रही थी. काफिले में तीन वाहन शामिल था, जिसमें एक दुर्घटनाग्रस्त हो गया.