खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में तीन युवक का शव लाते ही गांव में कोहराम मच गया. चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. तीनों युवक की मौत (Three Youth Died In Road Accident In Bhagalpur) भागलपुर सड़क हादसे में हो गयी थी. सभी लोग सब्जी लेकर सुल्तानगंज जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है.
विक्रमशिला सेतु पर हादसाः तीनों युवक की पहचान परबत्ता बुनकर टोला के मो. अजीम, करना गांव के सुधीर सिंह और जानकी चक गांव के गंपू सिंह के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीनों ऑटो से सब्जी लेकर जा रहे थे. भागलपुर पहुंचने से पहले ही विक्रमशिला सेतु पर गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया. गाड़ी को सड़क किनारे लगाकर ठीक कर रहा था. इसी दौरान नवगछिया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक रौंदते हुए निकल गया.
तीन युवक की मौतः इस घटना में तीन युवक की मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. सभी ऑटो में बैंगन लोडकर सुल्तानगंज शब्जी मंडी के लिए निकले थे. रविवार को तीनों युवक का शव गांव लाया गया. तीनों युवक का शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. तीनों के घर से सिर्फ रोने बिलखने की आवाज आ रही थी. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.
"सभी लोग ऑटो पर सब्जी लोडकर सुल्तानगंज जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में भागलपुर में ऑटो का टायर पंक्चर हो गया. पंक्चर वाला चक्का बदलने के लिए खोल रहा था. इसी दौरान नवगछिया तरफ से आ रहे ट्रक रौंदते हुए निकल गया. तीन युवक की मौत हो गई है. आज सभी का शव लाया गया है." -मो. रौशन, स्थानीय