खगड़िया: परबता थाना इलाके के सलारपुर गांव के रहने बाले एक युवक मुकेश कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. परिजनों ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया. घटना के बाद से पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा. वहीं घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है.
घटनास्थल पर हुई मौत
परिवार वालों ने बताया कि उन्होंने मुकेश को बेहोशी की हालत में घर के बाहर देखा. जहां उसके मुंह से झाग निकल रहा था.परिजन के बयान और सूचना के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.