खगड़िया: जिले में शिक्षकों के हड़ताल का व्यापक असर दिख रहा है. शिक्षकों की हड़ताल की वजह से स्कूलों में ताला लटका हुआ है. बता दें कि बुधवार को इंटरमीडिएट की कॉपी का मूल्यांकन होने वाला है. इसको लेकर हड़ताल कर रहे शिक्षकों ने मूल्यांकन का बहिष्कार करने की बात कही है.
'कॉपी के मूल्यांकन कार्य से अपने को दूर रखेंगे'
हड़ताली शिक्षकों का कहना है कि समान काम के बदले सामान वेतन समेत 5 सूत्री मांगों पर जब तक राज्य सरकार अमल नहीं करेगी. तब तक ऐसे ही हड़ताल जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि वे इंटरमीडिएट की परीक्षा के कॉपी के मूल्यांकन कार्य से अपने को दूर रखेंगे. हालांकि, जिला शिक्षा पदाधिकारी का कहना है कि इंटर की कॉपी की जांच के लिए जिले में दो केंद्र बनाए गए हैं. जंहा कॉपी जांच के लिए वित्तरहित शिक्षक और पोस्ट ग्रेजुवेट शिक्षकों का सेवा लिया जाएगा. जिससे कॉपी के मूल्यांकन कार्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
शिक्षकों की हड़ताल का दिख रहा व्यापक असर
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के कॉल पर मांगलवार से जारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के हड़ताल का खगड़िया में भी व्यापक असर देखा रहा हैं. शहर से लेकर गांव तक के अधिकांश स्कूलों में ताला लटका हुआ है. स्कूली बच्चे बिना पढ़ाई किये अपने घर लौट रहे हैं. करीब 600 शिक्षक मंगलवार से हड़ताल पर हैं. इनसब के बीच हड़ताली शिक्षकों ने बुधवार से हो रहे इंटरमीडिएट की कॉपी का मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार करने का भी निर्णय ले लिया है.