खगड़िया: नगर परिषद खगड़िया की सशक्त स्थाई समिति की बैठक शनिवार को संपन्न हुई. नगर सभापति सह पीठासीन पदाधिकारी सीता कुमारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई.
यह भी पढ़ें- होली से ठीक पहले पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द , जानिए क्या है वजह
सशक्त स्थाई समिति की बैठक
बैठक में नगर परिषद खगड़िया वित्तीय वर्ष 2021-22 बजट प्रारूप की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में आम लोगों के विशेष सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया. और आवश्यक संशोधन करते हुए नगर परिषद की विशेष बैठक में इसे पारित करने हेतु प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया.
जलजमाव की समस्या पर मंथन
सफाई कर्मियों को वर्दी देने की स्वीकृति दी गई तथा बाढ़ एवं बरसात से पूर्व शहर के सभी बड़े और छोटे नालों की उड़ाही करने का निर्णय लिया गया. ताकि शहर में बाढ़ और बरसात के समय जलजमाव की समस्या उत्पन्न ना हो.