खगड़िया: कोरोना महामारी के कारण कई प्रदेशों से मजदूर स्पेशल ट्रेन के माध्यम से बिहार पहुंच रहे हैं. लेकिन खगड़िया से तेलंगाना के लिंगमपल्ली राइस मिल में काम करने वाले 2,22 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन खगड़िया स्टेशन से रवाना हुई. ट्रेन से जाने वाले सभी मजदूर खगड़िया के अलग अलग प्रखंडों के हैं.
खगड़िया से रवाना हुई ट्रेन
बताया जा रहा है कि सभी मजदूर लिंगमपल्ली में राइस मिल में काम करते थे और होली के समय ही खगड़िया आए थे. लेकिन लॉकडाउन के कारण वापस नहीं जा सके थे. खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि लगातार श्रमिकों का फोन आ रहा था कि वह लोग तेलंगाना वापस जाना चाहते हैं, मजदूरों ने भी अपने कंपनी के मालिक से बात की जिसके बाद राइस मिल के मालिक ने तेलंगाना सरकार से बात कर बिहार सरकार से बात की और खगड़िया से लिंगमपल्ली के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेन रवाना हुई. इसमें सभी 222 श्रमिक सवार हुए.
खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि खगड़िया जिले के सभी मजदूरों का मेडिकल स्क्रीनिंग करने के बाद ट्रेन से तेलंगाना भेजा गया. सरकार का यह कदम सराहनीय है. सरकार के इस कदम के कारण मजदूरों में खुशी देखी जा रही है.