ETV Bharat / state

Khagaria news: आग लगने से छह घर जलकर राख, पीड़ितों के सामने रहने खाने की समस्या

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 10:38 PM IST

बिहार के खगड़िया में अगलगी में छह घर जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई. इस घटना में घर सहित कई सामान जलकर राख हो गए. पीड़ितों के पास रहने खाने की समस्या हो गई है. लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में आग लगने से छह घर जलकर राख हो गया. घटना के दौरान लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिले के गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के छोटी मलिया गांव के वार्ड नंबर 27 में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते छह घर जलकर राख हो गए. लोगों को जानकारी मिली तो आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी कोशिश के बावजूद आग बुझाने में सफल हुई. लोग घटना से हाय-हाय करने लगे. आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

यह भी पढ़ेंः Kaimur News: कैमूर-भभुआ रोड स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में अचानक लगी आग, धुंआ देख भागने लगे यात्री

खाना बनाने के दौरान लगी आगः बताया जा रहा है की खाना बनाने के दौरान चूल्हे से आग की चिंगारी निकली थी. पास के भूसा रखने वाले घर में आग लग गई. कुछ देर के बाद भूसखार से आग की तेज लपट निकलने लगी. देखते ही देखते आग एक के बाद एक घर को अपने चपेट में लेते चला गया. आग की लपट को देख कर समझा जा सकता है कि आग किस तरह से भयावह रुप ले चूकी थी. स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन असफल रहे. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी. गोगरी से आई दो फायर बिग्रेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया गया.

रहने खाने की समस्याः आग लगने की घटना में छह घर जलकर राख हो गया. इस अगलगी में घर के साथ घर में रखे सामान, नकदी जलकर राख हो गया. लोगों के पास रहने खाने की समस्या हो गई है. हलांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल रही है कि किसके घर में आग लगी है. सूचना पर पहुंची पुलिस क्षति का आंकलन कर रही है. बता दें कि इससे पहले भी कई बार जिले में अलगली की घटना सामने आ चुकी है, जिसमें कई लोगों का घर जलकर राख हो गया है. सोमवार को अगलगी की घटना में कितने का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है. पीड़ितों नें प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है. लोगों का कहना है कि उसके पास रहने खाने के लिए कुछ नहीं बचा है.

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में आग लगने से छह घर जलकर राख हो गया. घटना के दौरान लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिले के गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के छोटी मलिया गांव के वार्ड नंबर 27 में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते छह घर जलकर राख हो गए. लोगों को जानकारी मिली तो आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी कोशिश के बावजूद आग बुझाने में सफल हुई. लोग घटना से हाय-हाय करने लगे. आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

यह भी पढ़ेंः Kaimur News: कैमूर-भभुआ रोड स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में अचानक लगी आग, धुंआ देख भागने लगे यात्री

खाना बनाने के दौरान लगी आगः बताया जा रहा है की खाना बनाने के दौरान चूल्हे से आग की चिंगारी निकली थी. पास के भूसा रखने वाले घर में आग लग गई. कुछ देर के बाद भूसखार से आग की तेज लपट निकलने लगी. देखते ही देखते आग एक के बाद एक घर को अपने चपेट में लेते चला गया. आग की लपट को देख कर समझा जा सकता है कि आग किस तरह से भयावह रुप ले चूकी थी. स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन असफल रहे. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी. गोगरी से आई दो फायर बिग्रेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया गया.

रहने खाने की समस्याः आग लगने की घटना में छह घर जलकर राख हो गया. इस अगलगी में घर के साथ घर में रखे सामान, नकदी जलकर राख हो गया. लोगों के पास रहने खाने की समस्या हो गई है. हलांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल रही है कि किसके घर में आग लगी है. सूचना पर पहुंची पुलिस क्षति का आंकलन कर रही है. बता दें कि इससे पहले भी कई बार जिले में अलगली की घटना सामने आ चुकी है, जिसमें कई लोगों का घर जलकर राख हो गया है. सोमवार को अगलगी की घटना में कितने का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है. पीड़ितों नें प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है. लोगों का कहना है कि उसके पास रहने खाने के लिए कुछ नहीं बचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.