खगड़िया: बिहार के खगड़िया में एनएच 31 (फोर लेन) के बूढ़ी गंडक नदी के ऊपर बने पूल का एक हिस्सा गुरुवार को क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके बाद जाम की स्थिति होने के बाद जाम की उत्पन्न हो गई. पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद त्वरित मरम्मती कार्य शुरू करने को लेकर पूल पर आवागमन को रोक दिया गया है. प्रशासन ने इसके रुट को डायवर्ट कर दिया है. जिला प्रशासन ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी.
क्षतिग्रस्त पुल पर आवागमन बंद: जिला प्रशासन की ओर बताया गया कि परियोजना निदेशक (एनएचएआई) द्वारा सूचित किया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के सिमरिया-खगड़िया खंड के किमी 264+946 पर बूढ़ी गंडक नदी पर स्थित पुल के एक स्पैन (P2-P3) के टॉप स्लैब में आंशिक क्षति पाई गई है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने जनहित के लिए उस रास्ते पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है. यातायात के लिए दो वैकल्पिक रास्तों का चयन किया गया है.
परिचालन मार्ग चार्ट (विकल्प-1): बेगूसराय-मंझौल-बखरी-बेलासिमरी-ओलापुरगंगौर-तेताराबाद-जलकौड़ा-जहांगीरा-लाभगांव-कोठिया-कुतुबपुर-गांधी चौक मथुरापुर-बछौता-भिरयाही पोखर-बछौता गांव-रोजवर्ल्ड स्कूल-सूर्य मंदिर चौक सन्हौली-आवास बोर्ड-माड़र-अमनी-सैदपुर-मानसी बाजार-एनएच 31.
परिचालन मार्ग चार्ट (विकल्प-2): बेगूसराय-मंझौल-बखरी-बेलासिमरी-ओलापुरगंगौर-तेताराबाद-जलकौड़ा-जहांगीरा-लाभगांव-कोठिया-कुतुबपुर-ज्ञानी चौक-रेलवे ढाला-स्टेशन रोड खगड़िया-राजेंद्र चौक-बेंजामिन चौक-बलुआही-एनएच 31.
मरम्मती कार्य खत्म होने के बाद चालू होगा पुल: वाहनों के सुचारू परिचालन हेतु उक्त रास्तों पर दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. परियोजना निदेशक से मिली सूचना के अनुसार उपरोक्त पुल की विस्तृत तकनीकी जांच की जाएगी. जिसके बाद पुनः अद्यतन स्थिति से अवगत कराया जाएगा. इस अंतराल में वैकल्पिक पथों का ही उपयोग लोग करें. बहरहाल पूल मरम्मती कार्य पूर्ण होने तक अब लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. वहीं डाइवर्ट रुट पर परिचालन सुचारू रूप से चले, इसके लिए जिला प्रशासन की एक आवश्यक बैठक भी होगी.