खगड़िया: बिहार (Bihar) के खगड़िया (Khagaria) जिले में इनदिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी अब घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम देने लगे हैं. ताजा मामला जिले के चौथम थाना क्षेत्र का है. जहां दस की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने एक पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor) के घर में बंदूक की नोक पर लूट पाट की घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें:समस्तीपुर में दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 8 लाख की लूट
मिली जानकारी के अनुसार जिले के चौथम थाना क्षेत्र के तेलौंछ गांव में अपराधियों ने पशु चिकित्सक डॉ कुंदन कुमार के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया है. दस की संख्या में आये हथियार बंद डकैतों ने पशु चिकित्सक के घर से 13 तोला सोने के गहने और करीब तीन लाख रुपये कैश लूट लिया. बदमाशों ने घटना को अंजाम तब दिया, जब घर के लोग सोने की तैयारी कर रहे थे.
बदमाशों ने धावा बोलकर पहले घर को घेर लिया. बदमाशों ने घर के सभी महिलाओं को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद पुरुषों को बंदूक की नोक पर रखकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. वहीं लूटपाट की घटना के बाद पीड़ित परिवार ने देर रात पुलिस को पूरे घटनाक्रम की सूचना दी.
पशु चिकित्सक डॉ कुंदन कुमार के मुताबिक बदमाशों ने उनका सब कुछ लूट लिया है. पीड़ित डॉक्टर की ओर से सूचना दिये जाने के बाद चौथम पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस बदमाशों की तलाश के लिये लगातार छापेमारी कर रही है. इस लूट पाट की वारदात के बाद डॉक्टर का पूरा परिवार सदमे में है और महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें:पटना के एग्जिबिशन रोड में हुए लूट का खुलासा, कंपनी के कर्मचारी ने ही रची थी साजिश