खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में सड़क दुर्घटना में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सिंह की मौत हो गई. होली पर कपड़ा खरीदने निकले संजय सिंह सड़क हादसे में घायल हो गए थे. जिन्हें गंभीर हालत में बेगूसराय ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. संजय सिंह की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- बांका में तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मारी टक्कर, एक महिला की मौत
कासिमपुर में सड़क हादसा: वहीं, परिजनों ने बताया कि संजय सिंह अपने बेटे के साथ खगड़िया बाजार होली का कपड़ा खरीदने गए थे. खरीदारी कर जब वो बाइक से लौट रहे थे तभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कासिमपुर के पास वो दुर्घटना के शिकार हो गए जिसके बाद परिजनों ने उनको बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
खगड़िया राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की मौत: बता दें कि संजय सिंह लाभगांव के रहने वाले थे. इस घटना के बाद राकपा नेताओं और उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी है. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी इस घटना पर दूख जताया गया है. युवाशक्ति के नेता नागेंद्र सिंह त्यागी ने बताया कि संजय सिंह का निधन खगड़िया की राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति है.
ये भी पढ़ें-कटिहारः तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत, एक अन्य की हालत नाजुक
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP